अभिषेक ने 'हाउसफुल 3' के बाद लौटा दिए थे बाकी फिल्मों के साइनिंग अमाउंट, बताई वजह
क्या है खबर?
अभिषेक बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 23 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस सफर के दौरान अभिनेता अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं।
अभिनेता न सिर्फ अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं बल्कि वह ट्रोल्स को चुप कराने में भी माहिर हैं, जो उनकी तुलना पिता अमिताभ बच्चन या पत्नी ऐश्वर्या राय से करते हैं।
हाल ही में अभिषेक ने 'हाउसफुल 3' की रिलीज के बाद ब्रेक लेकर साइनिंग अमाउंट लौटाने की वजह बताई है।
विस्तार
खुद पर नहीं डाल रहा था दबाव- अभिषेक
ईटाइम्स से बातचीत के दौरान जब अभिषेक से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने 'हाउसफुल 3' के बाद ब्रेक इसलिए लिया क्योंकि उन्हें लगा कि एक अभिनेता के रूप में काम पाने के लिए उन्हें पीछे हटने की जरूरत है?
इस पर उन्होंने कहा, "नहीं, मैं बहुत संतुष्ट था। मुझे बढ़िया काम और पैसे मिल रहे थे। इतना ही नहीं मेरी सारी फिल्में सुपरहिट हो रही थीं, लेकिन मुझे पता था कि मैं खुद पर दबाव नहीं डाल रहा था।"
बयान
इसलिए लिया था फैसला
अभिषेक ने कहा, "आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि आप आसानी से सब कर लेंगे क्योंकि लोग आप पर अपनी कमाई लगा रहे हैं। आपकी रातों की नींद खराब होने चाहिए। यह वह कीमत है जो आप एक अभिनेता के रूप में चुकाते हैं।"
उन्होंने कहा, "जब इसका अर्थ समाप्त हो जाए और सब आसानी से मिल जाए तो मतलब है कि आप नीचे की ओर जा रहे हैं। मेरे साथ यही हुआ, तो मुझे लगा कि अब रुकना चाहिए।"
बयान
ब्रेक लेने के बाद फिर शुरू किया काम
अभिषेक ने कहा, "उस वक्त मैंने जो भी फिल्में साइन की थीं, जो शुरू नहीं हुई थीं। मैंने उनके साइनिंग अमाउंट लौटा दिए। मैंने उनसे कहा कि मुझे चीजों का पुनर्मूल्यांकन करना है।"
उन्होंने कहा, "मैंने कुछ समय ब्रेक लिया और फिर काम का चयन करना शुरू कर दिया। इससे मेरी रातों की नींद उड़ गई। शुरू में मुझे था कि क्या मैं ऐसा कर पाऊंगा? लेकिन फिर महसूस हुआ कि यह महत्वपूर्ण था क्योंकि तभी आप मेहनत करेंगे।"
बयान
डराने वाली चीजों की ओर होता हूं आकर्षित- अभिषेक
अभिषेक ने कहा, "मैं ब्रेक से वापस आया तो मैंने अनुराग कश्यप की मनमर्जियां की, जिसमें मुझे मजा आया। इसके बाद लूडो मिली और फिर ब्रीथ: इनटू द शैडोज, जो मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था। अब मैं उन चीजों की ओर आकर्षित होता हूं, जो मुझे डराती हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं खुद से पूछता हूं कि क्या इसमें दर्शक मुझे स्वीकार करेंगे? नहीं जवाब मिलने पर मैं उसे नहीं करता, लेकिन अगर मुझे थोड़ा भी यकीन है तो मैं करता हूं।"
वर्कफ्रंट
अभिषेक की आगामी परियोजनाएं
अभिषेक अब जल्द ही आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। वह अजय देवगन की 'भोला' के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा उन्होंने रेमो डिसूजा के साथ एक फिल्म की शूटिंग भी की है और अब वह शूजीत सरकार की अगली फिल्म का हिस्सा बनेंगे।
अभिषे आखिरी बार फिल्म 'दसवीं' और वेब सीरीज 'ब्रीथ: इनटू द शैडोज' के दूसरे सीजन में नजर आए थे।