Page Loader
अमिताभ बच्चन संग काम करने पर अभिषेक ने कहा- हम स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं 
अमिताभ संग काम करने के लिए अभिषेक ने रखी शर्त (तस्वीर: इंस्टा/@amitabhbachchan)

अमिताभ बच्चन संग काम करने पर अभिषेक ने कहा- हम स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं 

May 26, 2023
05:12 pm

क्या है खबर?

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उनके प्रशंसक हमेशा उत्साहित रहते हैं। पिता-पुत्र की यह जोड़ी अब तक 'बंटी और बबली', 'सरकार', 'सरकार राज' और 'पा' समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी है, वहीं जल्द ही अमिताभ और अभिषेक को आगामी फिल्म 'घूमर' में देखा जाएगा। अब इस बीच हाल ही में अभिषेक ने पिता अमिताभ के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया है।

बयान

अभिषेक ने कही ये बात 

अभिषेक का कहना है कि पिता के साथ स्क्रीन साझा करना उनके लिए हमेशा ही खुशी की बात होती है। अभिषेक ने कहा, "हमने एक साथ इतना अद्भुत, यादगार काम किया है, हम इसे जारी रखना चाहते हैं। हम सही स्क्रिप्ट का इंतजार करते हैं, जितनी जल्दी यह तलाश पूरी हो सके हमें खुशी होती है साथ में काम करते हुए।" फिल्म 'घूमर' की बात करें तो इसका निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है।