
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' का हाल-बेहाल, तीसरे दिन हुई इतनी कमाई
क्या है खबर?
अभिनेता अभिषेक बच्चन पिछले लंबे समय से फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह बीते शुक्रवार यानी 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
ज्यादातर समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की और इसमें अभिषेक की अदाकारी की भी जमकर प्रशंसा हो रही है।
इसके बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
आइए जानते हैं तीसरे दिन 'आई वॉन्ट टू टॉक' की कितनी कमाई हुई।
कारोबार
'आई वॉन्ट टू टॉक' ने तीसरे दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.30 करोड़ रुपये हो गया है।
पहले दिन 25 लाख रुपये के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था। दूसरे दिन इसने 52 लाख रुपये कमाए।
इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन टिकट खिड़की पर फिल्म का बंटाधार हो चुका है।
कहानी
NRI अर्जुन सेन की कहानी दिखाती है फिल्म
'आई वॉन्ट टू टॉक' NRI अर्जुन सेन की कहानी दिखाती है, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, लेकिन वो अपनी बीमारी से तंग आकर हार नहीं मानता, बल्कि कैंसर से लड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है।
अभिषेक के साथ अभिनेत्री अहिल्या बामरू भी फिल्म में अहम भूमिका अदा करती नजर आई हैं।
इस फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार हैं, जिन्हें 'अक्टूबर' और 'सरदार उधम' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।