मुंबई में एक निजी समारोह में शामिल हुआ पूरा बच्चन परिवार, साथ नहीं दिखीं ऐश्वर्या राय
क्या है खबर?
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबरों से बॉलीवुड का बाजार गर्म है। हालांकि, कुछ दिन पहले दोनों को अपनी बेटी आराध्या के स्कूल के वार्षिक समारोह में साथ में देखा गया था, जिसके बाद यकीनन उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली।
तलाक की खबरों के बीच अब अभिषेक ने पिता अमिताभ बच्चन और माता जया बच्चन के साथ मुंबई में एक शादी में शामिल हुए, लेकिन इस दौरान ऐश्वर्या उनके साथ नहीं दिखीं।
तस्वीर
शादी में शामिल नहीं हुईं ऐश्वर्या
मुंबई में रिकिन यादव और सुरभि की शादी के रिसेप्शन में अमिताभ, जया और अभिषेक शामिल हुए।
रिकिन प्रबंध निदेशक श्री राजेश यादव के पुत्र हैं, जो तीन दशकों से अधिक समय से बच्चन परिवार से जुड़े हुए हैं।
समारोह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें पूरा बच्चन परिवार दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहा है, लेकिन इस शादी में बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या कहीं नजर नहीं आईं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan, and Abhishek Bachchan graced the wedding reception of Rikin Yadav and Surabhi in Mumbai. Rikin is the son of Shree Rajesh Yadav, the Managing Director who has been associated with the Bachchan's over three decades. pic.twitter.com/PalrZmisBx
— Narendra Gupta (@narendragupta19) December 30, 2024
शादी
कब हुई थी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी?
अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें तो काफी समय से आ रही हैं, लेकिन इन्हें तूल तब मिला, जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या परिवार के साथ शरीक नहीं हुईं। इसके बाद अभिषेक ने एक तलाक वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर लाइक किया।
बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2017 में शादी की थी और शादी के 4 साल बाद दोनों ने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया था।