Page Loader
मुंबई में एक निजी समारोह में शामिल हुआ पूरा बच्चन परिवार, साथ नहीं दिखीं ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय के बिना शादी में शामिल हुए अभिषेक बच्चन (तस्वीर: एक्स/@narendragupta19)

मुंबई में एक निजी समारोह में शामिल हुआ पूरा बच्चन परिवार, साथ नहीं दिखीं ऐश्वर्या राय

Dec 30, 2024
11:50 am

क्या है खबर?

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबरों से बॉलीवुड का बाजार गर्म है। हालांकि, कुछ दिन पहले दोनों को अपनी बेटी आराध्या के स्कूल के वार्षिक समारोह में साथ में देखा गया था, जिसके बाद यकीनन उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली। तलाक की खबरों के बीच अब अभिषेक ने पिता अमिताभ बच्चन और माता जया बच्चन के साथ मुंबई में एक शादी में शामिल हुए, लेकिन इस दौरान ऐश्वर्या उनके साथ नहीं दिखीं।

तस्वीर

शादी में शामिल नहीं हुईं ऐश्वर्या 

मुंबई में रिकिन यादव और सुरभि की शादी के रिसेप्शन में अमिताभ, जया और अभिषेक शामिल हुए। रिकिन प्रबंध निदेशक श्री राजेश यादव के पुत्र हैं, जो तीन दशकों से अधिक समय से बच्चन परिवार से जुड़े हुए हैं। समारोह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें पूरा बच्चन परिवार दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहा है, लेकिन इस शादी में बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या कहीं नजर नहीं आईं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर

शादी

कब हुई थी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी? 

अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें तो काफी समय से आ रही हैं, लेकिन इन्हें तूल तब मिला, जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या परिवार के साथ शरीक नहीं हुईं। इसके बाद अभिषेक ने एक तलाक वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर लाइक किया। बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2017 में शादी की थी और शादी के 4 साल बाद दोनों ने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया था।