अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' का टीजर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'द बिग बुल' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म हर्षद मेहता घोटाले पर आधारित है। दर्शक लंबे समय से फिल्म के टीजर की राह देख रहे थे और अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। टीजर सामने आ चुका है और इसी के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। आइए देखते हैं कि टीजर में अभिषेक किस अंदाज में नजर आ रहे हैं।
8 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
अभिषेक ने टीजर पोस्ट करते हुए लिखा, 'द बिग बुल, मदर ऑफ आल स्कैम। 19 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा और फिल्म 8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।' टीजर में अजय देवगन की आवाज सुनाई दे रही है। इसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं, "छोटे घरों में पैदा होने वालों को अक्सर बड़े सपने देखने से मना कर देती है दुनिया, इसलिए उसने अपनी दुनिया खड़ी कर दी। द बिग बुल, मदर ऑफ आल स्कैम।"
यहां देखिए फिल्म का टीजर
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन और आनंद पंडित हैं। इसमें अभिषेक के साथ अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी। फिल्म कुकी गुलाटी के निर्देशन में बन रही है। इसमें सोहम शाह, निकिता दत्ता, वरुण शर्मा और चंकी पांडे भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
कौन थे हर्षद मेहता और क्या था स्कैम?
नब्बे के दशक में हर्षद ने लगभग 500 करोड़ का घोटाला कर डाला था। मुंबई में काम के दौरान हर्षद की दिलचस्पी स्टॉक मार्केट में जगी। वह चार साल के भीतर बेहद मुश्किल माने जाने वाले स्टॉक मार्केट के सारे पैंतरे सीख चुके थे और इसी बीच अपनी कंपनी भी शुरू कर डाली। सबको हैरानी थी कि एक छोटी सी शेयर कंपनी इतनी तेजी से ऊपर कैसे जा रही है। पड़ताल शुरू हुई, इसके बाद हर्षद का घोटाला सामने आया।
हर्षद मेहता के शेयर बाजार घोटाले पर बन चुकी है वेब सीरीज
निर्देशक हंसल मेहता ने 2020 में हर्षद मेहता पर 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' नाम की एक वेब सीरीज बनाई थी। इसे दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। यह वेब सीरीज हर्षद मेहता के शेयर बाजार घोटाले पर लिखी गई है।
आखिरी बार फिल्म 'लूडो' में नजर आए थे अभिषेक
क्राइम ड्रामा फिल्म 'द बिग बुल' अभिषेक की OTT पर रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है। पिछले साल उनकी फिल्म 'लूडो' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसे अनुराग बासु ने निर्देशित किया था। यह फिल्म काफी सराही गई थी और अभिषेक का अभिनय भी दर्शकों को बेहद पसंद आया था। अभिषेक ने पिछले साल ही OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू भी किया था। अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'ब्रीद-इनटू द शैडोज' में अभिषेक ने लीड रोल निभाया था।
ये हैं अभिषेक और अजय की आने वाली फिल्में
अभिषेक की आने वाली फिल्मों की बातें करें कि वह जल्द ही फिल्म 'बॉब बिस्वास' में नजर आएंगे। गौरी खान और सुजॉय घोष इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। इसके अलावा वह निर्देशक तुषार जलोटा की फिल्म 'दसवीं' में अपनी मौजूजगी दर्ज कराएंगे। दूसरी तरफ अजय 'आरआरआर', 'मैदान', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'थैंक गॉड', 'मे डे' जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाएंगे।