'शोले' के सीक्वल में अभिषेक व बॉबी वीरू और बसंती के बेटे का रोल करें- धर्मेंद्र
क्या है खबर?
'शोले' में धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी की जोड़ी को दर्शकों ने सराहा था। फिल्म में धर्मेंद्र ने वीरू का किरदार निभाया था। हेमा ने बसंती का किरदार निभाया था।
पत्रकार और लेखिका रोशमिला भट्टाचार्य ने अपनी किताब में जिक्र किया था कि धर्मेंद्र चाहते हैं कि 'शोले' के सीक्वल में अभिषेक बच्चन व बॉबी देओल वीरू और बसंती के बेटे का रोल करें।
बीते 15 अगस्त को ही फिल्म ने रिलीज के 46 साल पूरे कर लिए हैं।
सूचना
रोशमिला को धर्मेंद्र ने दी थी जानकारी
पत्रकार रोशमिला ने अपनी पुस्तक 'मैटिनी मेन' में उल्लेख किया है कि धर्मेंद्र ने एक बार उनसे कहा था कि उन्होंने 'शोले' के सीक्वल के बारे में सोचा है।
इस फिल्म का पहला भाग गब्बर सिंह के गिरफ्तार होने और जय की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के साथ समाप्त हुआ था। इसके बाद वीरू बसंती के साथ रामगढ़ छोड़ देता है।
फिल्म में अमजद खान ने गब्बर सिंह का किरदार निभाया था। अमिताभ बच्चन को जय के किरदार में देखा गया था।
जानकारी
ऐसी हो सकती है फिल्म की अगली कड़ी
रोशमिला से बातचीत करते हुए सीक्वल के बारे में धर्मेंद्र ने कई हिंट दिए थे। फिल्म की अगली कड़ी में उन्होंने कल्पना की है कि वीरू और बसंती किसी अन्य शहर या गांव में बसने के बाद शादी कर लेंगे।
सीक्वल फिल्म की कहानी में दोनों के दो बेटे होंगे, जिसे पर्दे पर अभिषेक और बॉबी निभा सकते हैं।
इन दोनों का पालन-पोषण राधा (जया बच्चन) करेंगी, जो पहले भाग में जय के निधन के बाद अकेली पड़ गई थीं।
कहानी
फिर रामगढ़ गांव का रूख कर सकती है कहानी
धर्मेंद्र के पास सीक्वल का आइडिया है। धर्मेंद्र का मानना है कि फिल्म की कहानी फिर से रामगढ़ गांव का रूख कर सकती है।
उन्होंने बताया था कि ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाएंगी जिसके कारण वीरू और बसंती समेत उनके दोनों लड़कों और राधा को जय की मौत का बदला लेने के लिए रामगढ़ जाना पड़ सकता है।
जेल की सजा खत्म होने के बाद गब्बर की वापसी हो सकती है या कोई नया विलेन एंट्री कर सकता है।
जानकारी
1975 को रिलीज हुई थी फिल्म 'शोले'
'शोले' में जय और वीरू की दोस्ती ने सभी का दिल जीता था। यह फिल्म 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी।
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दो दोस्त मिलकर इलाके के खतरनाक डाकू गब्बर से मुकाबला करते हैं। इस फिल्म का गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' सुपरहिट साबित हुआ था।
फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। सलीम खान और जावेद अख्तर ने फिल्म की पटकथा लिखी थी।