अभिषेक बच्चन की 'बी हैप्पी' का पहला गाना 'सुल्ताना' जारी, डांस करती दिखीं नोरा फतेही
क्या है खबर?
काफी समय से अभिषेक बच्चन अपनी आगामी फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान रेमो डिसूजा ने संभाली है।
इस फिल्म में अभिषेक के साथ बाल कलाकार इनायत वर्मा नजर आएंगी। नोरा फतेही भी इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने वाली हैं।
अब 'बी हैप्पी' का पहला गाना 'सुल्ताना' रिलीज हो गया है, जिसमें नोरा जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं।
सुनिधि चौहान और मीका सिंह ने गाने को मिलकर गाया है।
बी हैप्पी
कब और कहां देखें फिल्म?
यह एक डांस ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिषेक के किरदार का नाम शिव रस्तोगी होगा। वह इसमें एक ऐसे पिता बने हैं, जो अपनी बेटी की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है। फिल्म में अभिषेक अकेले अपने बेटी की परवरिश करते दिखेंगे।
'बी हैप्पी' का प्रीमियर 14 मार्च, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी फिल्म का अहस हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Her stage, her rules, her reign—Sultana has arrived! 🔥🔥#Sultana Out Now! https://t.co/v1KT0kh7kI#BeHappyOnPrime, March 14@primevideoin#BhushanKumar @tseries #TSeries@harsh8upadhyay @sunidhichauhan5 @mikasingh @norafatehi#abhigyandas #pranavvatsa #sukritibhardwaj… pic.twitter.com/IHPraMgLuZ
— T-Series (@TSeries) March 6, 2025