'इंडियन आइडल' विवाद: अमित सना के आरोपों को अभिजीत सावंत ने बताया बेतुका
सिंगिंग रिएलिटी शो के 'इंडियन आइडल' इन दिनों विवादों में है। शो के पहले सीजन के रनर अप रहे अमित सना ने निर्माताओं पर उन्हें जानबूझकर हराने का आरोप लगाकर सबको चौंका दिया है। अमित ने अभिजीत सावंत को जिताने के लिए चैनल पर पक्षपात का आरोप लगाया है। अब अभिजीत ने सना के आरोपों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इन आरोपों के बजाय अमित को अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए।
क्या कहा था अमित ने?
अभिजीत 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन के विजेता थे, जबकि अमित रनर-अप रहे थे। अब शो के 1 दशक बाद अमित ने शो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, "आखिरी दिन से 2 दिन पहले मेरी वोटिंग लाइनें बंद हो गईं। ये अपने आप बंद नहीं होती हैं। मैंने यह बात आज तक नहीं कही, लेकिन लोगों को यह जानना बहुत जरूरी है।" उनकी यह बयानबाजी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
अभिजीत ने अमित को अनुभवहीन बताया
न्यूज 18 से बातचीत में अभिजीत ने सना के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। अभिजीत ने कहा, "मैंने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। आप कई कारणों से हार सकते हैं। इसकी कोई एक वजह नहीं होती है। उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि वह रनर-अप थे। शो में सिर्फ हम दोनों ही प्रतिभाशाली तो थे नहीं। शो में कई और हुनरमंद गायक थे।" अभिजीत ने अमित को अनुभवहीन और आरोपों को बेबुनियाद बताया।
पूरा देश हमारे लिए वोट कर रहा था- अभिजीत
अभिजीत ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अमित ेको उनके लोगों ने ऐसे आरोपों के बारे में बताया होगा और यह भावनात्मक हो सकता है। यह उनकी राय भी हो सकती है। पूरा देश हमारे लिए वोट कर रहा था। ऐसा कैसे हो सकता है कि एक को वोट मिल रहे थे और दूसरे को नहीं? 'इंडियन आइडल 1' की अंतरराष्ट्रीय टीम निगरानी कर रही थी। मुझे याद है वह सेट पर हर समय मौजूद रहती थी।"
हमें आगे बढ़ना चाहिए- अभिजीत
अभिजीत ने कहा कि उनकी जीत पर पहली बार सवाल नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि एक पत्रिका में मेरी तस्वीर छपी थी और लिखा था कि शो में धांधली हुई। शो के पूर्व प्रतिभागी के तौर पर हमें यह देखना चाहिए कि हमें शो से क्या मिला और उसे आगे बढ़ाना चाहिए ना कि बीती बातों पर पछताना चाहिए।" अमित के आरोपों पर उन्होंने कहा कि 2 दशक बाद इसका कोई मतलब नहीं है।