शाहरुख खान के पीठ पीछे उनके साथी सितारे उन्हें बुलाते थे 'हकला', अभिजीत भट्टाचार्य का खुलासा
अभिजीत भट्टाचार्य बॉलीवुड के लोकप्रिय गायकों में से एक हैं। उन्होंने 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट गाने गाए। अभिजीत ने शाहरुख खान के लिए जितने भी प्लेबैक गायक के तौर पर गाने गाए, वो सुपरहिट रहे, लेकिन काफी सालों से उन्होंने शाहरुख की आवाज बनना बंद कर दिया और इसके पीछे की वजह कुछ विवादों को बताया गया। हाल ही में अभिजीत ने शाहरुख संग अपने विवाद पर बात की और कुेछ खुलासे किए।
अभिजीत को शाहरुख की इस बात से शिकायत
एक हालिया पॉडकास्ट में अभिजीत ने कहा, "मैं नहीं कहता कि शाहरुख मुझसे आकर माफी मांगते, लेकिन वह मुझसे मिल तो सकते थे। आगे बढ़ने के लिए संपर्क कर सकते थे। वरिष्ठ होने के नाते, उम्र के हिसाब से, वह आकर मुझे गले लगा सकता था, मुझे माफी की उम्मीद नहीं थी, लेकिन वह आकर कह सकता था कि चल यार... चलो दोस्त... हम फिर साथ काम करेंगे, लेकिन उन्होंने मुझे नजरअंदाज करना चुना।"
अभिजीत साथ थे तो हिट थे शाहरुख के गाने
अभिजीत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शाहरुख के गाने तब तक हिट थे, जब तक वह उनके लिए गाना गा रहे थे। इस पर जब उनसे पूछा गया तो वह बोले, "आप ही मुझे उनका हाल का कोई गाना याद दिला दीजिए, जो आपको याद हो। मेरे बाद, उदित नारायण और कुमार सानू ने उनके लिए गाने गाए, नए संगीत निर्देशकों ने नए गायकों के साथ उनके लिए गाने बनाए, क्या उनमें से कोई आपके दिमाग में है?"
शाहरुख को हकला बुलाते थे उनके साथी
अभिजीत बोले, "शाहरुख के पीठ पीछे उनके साथी सितारे उन्हें हकला बुलाते थे। उन्हें किसी ने स्टार नहीं समझा। वो मुझसे बोलते थे, हकले के लिए गा रहा है ना तू? मैं सोचता था कि ये जल क्यों रहे हैं? मुझे मेरे गायकी के लिए पुरस्कार मिला है। फिर धीरे-धीरे मेरी सितारों के लिए गाने की दिलचस्पी खत्म होती गई। मैंने अपने शो और संगीत कार्यक्रमों पर ध्यान देना शुरू कर दिया और आज भी मैं इन्हीं में खुश हूं।"
कहां से शुरू हुआ था अभिजीत-शाहरुख का विवाद?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख और अभिजीत के बीच विवाद फिल्म 'बिल्लू' (2009) से शुरू हुआ था। अभिजीत ने कहा था कि शाहरुख के लिए उन्होंने कई हिट गाने गाए, लेकिन फिल्म के क्रेडिट में उनका नाम सबसे आखिर में लिखा जाता है। ये उनकी बेइज्जती है, इसलिए उन्होंने शाहरुख के लिए कभी गाना ना गाने का फैसला किया था। हालांकि, अब अभिजीत सालों बाद फिर शाहरुख के साथ मिलकर अपने संगीत का जादू चलाने के लिए तैयार हैं।
एक दौर में शाहरुख की आवाज हुआ करते थे अभिजीत
एक दौर में अभिजीत, शाहरुख की आवाज हुआ करते थे। वह उनकी लगभग हर फिल्म में गाना गाते थे। अभिजीत ने शाहरुख के लिए 'तौबा तुम्हारे ये इशारे' से लेकर 'तुम्हें जो मैंने देखा' और 'जरा सा झूम लूं मैं' जैसे कई हिट गाने गाए।