Page Loader
फिल्म 'मुंज्या' का गाना 'लोरी' जारी, अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं बोल 
फिल्म 'मुंज्या' का गाना 'लोरी' जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sharvari)

फिल्म 'मुंज्या' का गाना 'लोरी' जारी, अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं बोल 

Jun 17, 2024
01:19 pm

क्या है खबर?

मोना सिंह, अभय सिंह और शरवरी वाघ जैसे सितारों से सजी फिल्म 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म 7 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का दूसरा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। 'मुंज्या' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अब निर्माताओं ने 'मुंज्या' का गाना 'लोरी' जारी कर दिया है, जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

मुंज्या

हंसिका पारीक ने लगाए सुर

'मुंज्या' के 'लोरी' गाने को हंसिका पारीक और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। 'स्‍त्री' और 'भेड़‍िया' जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्‍मों के निर्माता दिनेश विजान और अमर कौश‍िक की नई पेशकश 'मुंज्‍या' सुपरनेचुरल हॉरर-कॉमेडी है। वरुण धवन ने इस फिल्म में मेहमान की भूमिका निभाई है। फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मुंज्या' ने अब तक 53.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट