Page Loader
अभय देओल अब करेंगे हॉलीवुड का रुख, किया अपनी पहली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का ऐलान
अभय देओल अब करेंगे हॉलीवुड का रुख (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@abhaydeol)

अभय देओल अब करेंगे हॉलीवुड का रुख, किया अपनी पहली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का ऐलान

Aug 14, 2024
04:41 pm

क्या है खबर?

साल 2005 में आई फिल्म 'सोचा ना था' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता अभय देओल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने 'देव डी', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'तेरा क्या होगा जॉनी', 'रांझणा' और 'हैप्पी भाग जाएगी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। अब अभय हॉलीवुड का रुख करने वाले हैं। खुद उन्होंने यह खुलासा किया है। वह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'डोन्ट यू बी माई नेबर' के जरिए हॉलीवुड की दुनिया में कदम रखेंगे।

पोस्ट

अभय ने जताई उत्सुकता

अभय फिल्म 'डोन्ट यू बी माई नेबर' से हॉलीवुड का रुख करने वाले हैं, जिसके निर्देशन की कमान हैरी ग्रेवाल ने संभाली है। इस फिल्म में अभय ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री नताशा बैसेट के साथ आएंगे। वह पहली बार नताशा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। अभय ने लिखा, 'इस प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं। इस कहानी ने मुझे 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत में रोम-कॉम के दौर में खींच लिया।'

अन्य फिल्म

फिल्म 'बन टिक्की' में नजर आएंगे अभय

पिछले कुछ दिनों से अभय अपनी फिल्म 'बन टिक्की' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही हैं। शबाना आजमी भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगीं। इसका निर्देशन फराज आरिफ अंसारी ने किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि 'बन टिक्की' फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज 5' की पहली फिल्म है।