Page Loader
अभय देओल को 'देव डी' की रिलीज के बाद लग गई थी शराब की लत
नशे में डूबे रहते थे अभय देओल (तस्वीर: ट्विटर/@AbhayDeol)

अभय देओल को 'देव डी' की रिलीज के बाद लग गई थी शराब की लत

Jan 19, 2023
06:07 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल को 13 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' में देखा जा रहा है। इसमें उनके बेहतरीन अभिनय का लोगों द्वारा काफी सराहा गया। अब अभय ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने साल 2009 में आई फिल्म 'देव डी' की रिलीज के बाद 'पागलों की तरह शराब पी' थी। अभिनेता ने यह भी बताया कि उन्हें लोकप्रियता से नफरत थी।

अभय

किरदार से बाहर निकलने में लगा एक साल

फिल्म 'देव डी' में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए अभय ने कहा, "फिल्म 'देव डी' की रिलीज के बाद मुझे अपने किरदार से बाहर निकलने में एक साल लग गया। उन दिनों मैं न्यूयॉर्क में था और मैं सड़कों पर हर दिन मूर्खों की तरह पीता था।" इस फिल्म में माही गिल, कल्कि कोचलिन, दिब्येंदु भट्टाचार्य और अन्य अभिनीत भी हैं। यह एक रोमांटिक ब्लैक कॉमेडी है, जिसे अनुराग कश्यप ने लिखा और निर्देशित किया है।