LOADING...
अबीर गोधवानी की हुई शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एंट्री
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शामिल हुए अबीर (तस्वीर: इंस्टा/@i_abeersingh)

अबीर गोधवानी की हुई शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एंट्री

Jan 13, 2023
11:54 am

क्या है खबर?

छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता अबीर सिंह गोधवानी के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। अब वह टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आएंगे। अबीर 'दीया और बाती हम', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'कसम तेरे प्यार की' और 'दिल से दिल तक' जैसे हिट शो का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 'जुगनी चली जालंधर' से अपने करियर की शुरुआत की थी। अबीर ने कहा कि उन पर शो के बीच में शामिल होने का दबाव था।

बयान

मैंने इस शो को बिल्कुल नहीं देखा- अबीर

अबीर इस शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। एबीपी के अनुसार, अबीर ने कहा, "मेरा परिवार इस शो को शुरुआत से देख रहा है, लेकिन मैं सच कहूं तो मैंने इसको बिल्कुल नहीं देखा। हालांकि, अब मैंने पिछले कुछ एपिसोड देखना शुरू कर दिए हैं।" अबीर ने आगे कहा, "मैं पहले शो के बीच में प्रवेश करने पर दबाव महसूस कर रहा था, लेकिन पूरी टीम ने मुझे घर जैसा महसूस कराया।"