अशनीर ग्रोवर ने दिया सलमान खान को जवाब, पूछा- नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?
क्या है खबर?
बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। 'शार्क टैंक इंडिया' से उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली। उनका मुंहफट अंदाज शो में देखने को मिला था, लेकिन जब वह 'बिग बॉस 18' में पहुंचे थे तो सलमान खान के सामने उनकी बोलती बंद हो गई थी।
हालांकि, अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सलमान पर पलटवार करते नजर आ रहे हैं।
क्या बोले अशनीर, आइए जानते हैं।
किअ
फालतू का पंगा लिया उसने- अश्नीर
अशनीर बोले, "फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया है उसने। मैं तो शांति से गया था 'बिग बॉस 18' में। किसी को बोल दो कि अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मुझे आपका नाम भी नहीं पता... अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था और एक बात मैं आपको बता देता हूं कि तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे से बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए।"
लताड़
सलमान ने लगाई थी अश्नीर को लताड़
जब अशनीर 'बिग बॉस 18' में पहुंचे थे तो सलमान ने उनसे कहा था, "आपने कहा था कि मैंने इसको इतने में साइन किया है। सब आंकड़े भी आपने गलत दे दिए। ये दोगलापन क्या है।"
इस पर अशनीर ने कहा था, "सर शायद वो पॉडकास्ट सही तरह से नहीं आ पाया।" फिर सलमान बोले, "जिस तरह अभी आप बात कर रहे हैं, ये उस वीडियो में तो नहीं था तो अशनीर ने कहा- "जी सर, अब सीख रहे हैं।"
बयानबाजी
फिर क्यों बिगड़े अशनीर के बोल?
अश्नीर 'बिग बॉस 18' में जब गेस्ट के तौर पर आए थे तो स्टेज पर ही सलमान के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हो गई थी। जब सलमान ने उनकी क्लास लगाई तो वो स्टेज पर भीगी बिल्ली की तरह खड़े थे और कुछ नहीं कहा। अब, जब उनका नया शो आ रहा है तो उनके बोल फिर से बिगड़ गए हैं।
बता दें कि NIT कुरुक्षेत्र में छात्रों से बात करते हुए अशनीर ने सलमान को ये जवाब दिया है।