दिवंगत अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आखिरी फिल्म होगी अब्बास-मस्तान की '3 मंकीज'
क्या है खबर?
'अलीबाबा' की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
तुनिषा की मां ने उनके को-स्टार शीजन खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने शीजन को गिरफ्तार किया। 27 दिसंबर को तुनिषा का अंतिम संस्कार किया गया।
उनकी आखिरी फिल्म अब्बास-मस्तान की '3 मंकीज' होगी।
बता दें कि अब्बास-मस्तान भी पंचतत्व में विलीन होने से पहले अभिनेत्री को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।
बयान
यकीन नहीं हो रहा कि अभिनेत्री अब नहीं रहीं- अब्बास
अब्बास ने IANS के साथ बातचीत में कहा, "मेरे लिए यह विश्वास करना असंभव था कि आगामी फिल्म '3 मंकीज' की कास्ट का हिस्सा रहीं अभिनेत्री अब नहीं रहीं। हमने उनके साथ फिल्म में काम किया है और हमे यकीन नहीं हो रहा है कि वह ऐसा कदम उठा सकती हैं।"
रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' से प्रेरित है। अभी फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं आई है।