LOADING...
रणबीर-दीपिका के इस हिट गाने में बैकग्राउंड डांसर थे आयुष शर्मा
इस गाने में बैकग्राउंड डांसर थे आयुष शर्मा

रणबीर-दीपिका के इस हिट गाने में बैकग्राउंड डांसर थे आयुष शर्मा

Dec 04, 2021
08:37 pm

क्या है खबर?

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा सुर्खियों में तब भी थे, जब उनकी पहली फिल्म 'लवरात्रि' आई थी, लेकिन इसकी रिलीज के बाद माहौल ठंडा हो गया था। फिल्म 'अंतिम' की रिलीज के बाद ना सिर्फ आयुष को सफलता का स्वाद चखने को मिला, बल्कि वह लगातार लाइमलाइट में भी हैं। आयुष ने हाल ही में बताया कि वह रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के एक हिट गाने में बैकग्राउंड डांसर थे। आइए जानते हैं कौन सा है वो गाना।

खुलासा

फिल्म की शूटिंग और कलाकारों को शूटिंग करते देखना चाहते थे आयुष

आयुष ने आजतक एजेंडा 2021 में बताया, "जब मैं पहली बार महबूब स्टूडियो गया था तो वहां फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की शूटिंग हो रही थी। मैंने अपने दोस्त से नौकरी लगवाने को कहा।" उन्होंने कहा, "मैं देखना चाहता था कि फिल्में कैसे शूट होती हैं? एक्टर कैसे शूट करते हैं? मैं वहां गया तो फिल्म का गाना 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड शूट हो रहा था। अगर आप ध्यान दें तो मैं इस गाने के बैकग्राउंड में घूम रहा हूं।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)

अगर आपने फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' देखी होगी तो इसका दीपिका-रणबीर पर फिल्माया गया गाना 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' आपको बेशक पसंद आया होगा। इस डांस नंबर को प्रीतम चक्रवर्ती ने कंपोज किया था। अरिजीत सिंह व सुनिधि चौहान ने इसे अपनी आवाज दी थी।

Advertisement

गलतफहमी

"पहले लगता था हीरो बनने के लिए बस बॉडी बनानी पड़ती है"

एक्टर बनने को लेकर आयुष ने कहा, "सलमान भाई से मिलने से पहले मैं सोचता था कि कि मेरे पास कॉन्टैक्ट नहीं हैं। सलमान से मिलने के बाद समझ आया कि कॉन्टैक्ट का कोई फायदा नहीं होता।" उन्होंने कहा, "पहले ऐसा लगता था कि बॉडी बना लो काफी है, लेकिन सलमान ने मेरी गलतफहमी दूर कर दी। उन्होंने मुझे बताया कि एक्टर को जंप, घुड़सवारी से लेकर सबकुछ आना चाहिए। काश मैंने तब खुद पर काम कर लिया होता।"

Advertisement

मदद

आयुष की हमेशा मदद करते हैं सलमान

आयुष ने बताया, "अगर आपको जरूरत है तो सलमान भाई दुनिया के किसी भी कोने में हों, वह आपके मैसेज करने के पांच मिनट में आपको कॉल करते हैं। सलमान हमेशा मेरी मदद करते हैं।" उन्होंने कहा, "मुंबई आने से पहले मैंने रियल लाइफ में पहली बार जिस स्टार को देखा तो वो सलमान भाई थे। फिर मैं जब मुंबई आया तो शहर में आने के तीसरे दिन मैं जिस स्टार से मिला तो वो भी सलमान भाई ही थे।"

सैलरी

आयुष की पहली सैलरी थी 12,000 रुपये

अपनी पहली सैलरी पर आयुष ने कहा, "मैंने गोदरेज का एक विज्ञापन किया था। इसके लिए मुझे 15,000 रुपये मिलने थे, लेकिन दूसरे ने टांका मारा तो हाथ में बस 12,000 रुपये आए। मैं तब 20 साल का था। मैंने पहली बार 12,000 रुपये खुद से कमाए थे।" उन्होंने कहा, "जब मैंने पापा को बताया तो वह बहुत खुश हुए। उन्होंने शाबाशी दी। फिर पापा के कहने पर मैंने वो पैसे सिद्धि विनायक में जाकर डोनेट कर दिए थे।"

जानकारी

19 की उम्र में मुंबई आ गए थे आयुष

आयुष 19 साल की उम्र में मुंबई आ गए थे। वह मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे। हालांकि, उस दौरान उन्होंने एक टीवी एक्टर बनने का सपना देखा था। इसके लिए आयुष ने मॉडलिंग में कदम रखा और विज्ञापनों में भी काम करने लगे।

जानकारी

फिल्म 'अंतिम' से आयुष ने जीता दर्शकों का दिल

आयुष हाल ही में 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' में नजर आए हैं। इसमें उन्होंने गैंगस्टर बन दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया। फिल्म में उनके एक्शन की भी जमकर तारीफ हुई। इस फिल्म के जरिए आयुष ने पहली बार सलमान संग स्क्रीन शेयर की है।

Advertisement