Page Loader
आयुष शर्मा बोले- केवल सलमान खान के साथ फिल्में करने के लिए बॉलीवुड में नहीं आया   
कैसा रहा आयुष शर्मा का सलमान खान फिल्म्स से बाहर काम करने का अनुभव?

आयुष शर्मा बोले- केवल सलमान खान के साथ फिल्में करने के लिए बॉलीवुड में नहीं आया   

लेखन पलक
Apr 05, 2024
05:59 pm

क्या है खबर?

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'रुस्लान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसमें आयुष का एक्शन से भरपूर रूप नजर आ रहा है। यह पहली बार है, जब वह सलमान खान फिल्म्स (SKF) के बैनर से परे किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आयुष ने इस पर खुलकर बात की।

बातचीत

ट्रेलर लॉन्च पर आयुष ने किया सलमान को याद

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में आयुष ने कहा कि वह सलमान को बहुत मिस कर रहे हैं। वह बोले, "मुझे आज सलमान सर की याद आ रही है। मैंने उनके साथ 2 फिल्मों में काम किया है और मुझे हमेशा उनके साथ मंच साझा करने का मौका मिला है। उन्होंने फिल्म देखी है और उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा।" इतना ही नहीं आयुष ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह अभिनेता को गौरवान्वित कर सकेंगे।

अनुभव

SKF के बाहर करने में आयुष को हुई घबराहट

आयुष ने इस इंटरव्यू में यह भी स्वीकार किया कि SKF के बाहर काम करने में उनके लिए घबराहट भरा था, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह उनके लिए एक नए अध्याय की शुरुआत होगी। वह बोले, "मैंने सलमान खान फिल्म्स (SKF) के साथ 2 फिल्में की हैं। 'रुस्लान' के साथ मैं वास्तविक दुनिया में कदम रख रहा हूं, नए और खूबसूरत लोगों के साथ काम कर रहा हूं। मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, जिससे मुझे बहुत मदद मिली।"

काम

सिर्फ SKF के बैनर तले ही काम नहीं करना चाहते आयुष 

आयुष के मुताबिक उन्होंने कभी भी इस रणनीति से इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा था कि वह केवल SKF के साथ काम करेंगे। आयुष ने कहा, "केवल परिवार के साथ काम करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मेरा परिवार भी मेरे लिए यह नहीं सोचता था। मैं एक अभिनेता हूं और मैं जुनून के साथ जितनी हो सके, उतनी फिल्में करना चाहूंगा, चाहे कोई भी फिर उसका निर्माण कोई भी प्रोडक्शन हाउस कर रहा हो।"

फिल्में

SKF के साथ दोबारा हाथ मिलाएंगे आयुष?

आयुष के मुताबिक उन्होंने जानबूझकर SKF के बाहर काम करने का फैसला नहीं किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें राधामोहन फिल्म्स ने चुना था और वह चाहते हैं कि वह बाहर ज्यादा से ज्यादा फिल्में करें। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अगर SKF उन्हें अपने साथ फिल्म करने के लिए कहेगा तो वह जरूर करेंगे। 'रुस्लान' में आयुष की जोड़ी सुश्री मिश्रा के साथ बनी है। इसमें जगपति बाबू और विद्या मालवडे भी हैं।

जानकारी

2018 में किया था आयुष ने डेब्यू

बता दें, आयुष, सलमान की बहन अर्पिता खान के पति हैं। अभिनेता ने 2018 में आई 'लवयात्री' से डेब्यू किया था, जो असफल रही थी। इसके बाद वह 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में नजर आए थे। दोनों ही फिल्म SKF के बैनर तले बनी हैं।