आयुष शर्मा की 'रुस्लान' रिलीज के तुरंत बाद हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
क्या है खबर?
आयुष शर्मा की फिल्म 'रुस्लान' का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
यह फिल्म आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज (26 अप्रैल) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को झटका लगने वाला है।
दरअसल, 'रुस्लान' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
रुस्लान
प्रभावित हो सकती है फिल्म की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'रुस्लान' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है, जहां से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं। फिल्म की कमाई प्रभावित हो सकती है।
बॉक्स ऑफिस पर 'रुस्लान' का सामना 'दो और दो प्यार' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों से हो रहा है।
रुस्लान
करण ललित बुटानी ने किया 'रुस्लान' का निर्देशन
'रुस्लान' के निर्देशन की कमान करण ललित बुटानी ने संभाली है। राधामोहन इसके निर्माता हैं।
इस फिल्म में आयुष की जोड़ी पहली बार सुश्री मिश्रा के साथ बनी है। इस फिल्म के जरिए सुश्री ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है।
एक्शन के साथ सुश्री फिल्म में रोमांस का तड़का लगाती नजर आ रही हैं। जगपति बाबू और विद्या मालवदे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है।
इस फिल्म को 250 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।