Page Loader
सलमान खान की बदौलत बॉलीवुड में टिके हैं आयुष शर्मा? बोले- जल्द दूर कर दूंगा गलतफहमी
आयुष शर्मा ने की अपने करियर और सलमान खान पर बात

सलमान खान की बदौलत बॉलीवुड में टिके हैं आयुष शर्मा? बोले- जल्द दूर कर दूंगा गलतफहमी

Apr 19, 2024
07:38 pm

क्या है खबर?

सलमान खान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा इन दिनों फिल्म 'रुसलान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आजकल आयुष अपनी इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं और इसी बीच वह सलमान के साथ अपने तालमेल पर भी खूब बात कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह अपने काम और हुनर के जरिए लोगों की बोलती बंद कर देंगे। इसके बाद कोई यह नहीं कहेगा कि सलमान की बदौलत वह इंडस्ट्री में टिके हुए हैं।

दिल की बात

किसी से उलझना नहीं चाहते आयुष

ईटाइम्स ने आयुष से पूछा कि सलमान का नाम उनका पीछा नहीं छोड़ता तो वह बोले "मुझे लगता है कि इंसान का काम बोलता है। मैं जानता हूं कि उन्होंने मुझे लॉन्च किया है और काफी संरक्षित भी किया है, लेकिन अब मैं इससे बाहर आना चाहता हूं। मैं सबके विचारों का सम्मान करता हूं। मुझे उस नदी की तरह बनना है, जो निरंतर बहती रहती है।" आयुष का कहना है कि वह किसी की टिप्पणी से प्रभावित नहीं होते।

उम्मीद

सलमान की छत्रछाया से निकलना चाहते हैं आयुष

आयुष ने आगे कहा, "मेरे बारे में बहुत कुछ कहा गया है। मैं किसी भी चीज से इनकार नहीं कर रहा हूं। मैं मानता हूं कि मेरा बॉलीवुड में आना आसान रहा। मुझे सब करा-कराया मिल गया, लेकिन अब मैं इससे बाहर निकल रहा हूं और 'रुसलान' इसी ओर मेरा पहला कदम है।" उन्होंने कहा, "मैं खुद अपनी जगह बनाऊंगा और मेरा काम बोलेगा। मैं पलटकर यह नहीं कह रहा हूं कि लोगों ने मुझे आंका या मेरी आलोचना की।"

दावा

आयुष ने किया ये दावा

आयुष बोले, "मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं। मेरा काम है कि मैं कड़ी मेहनत करता रहूं और खुद को साबित करूं। आप भले ही मुझ पर हंसते रहें या मेरे बारे में राय बनाएं, लेकिन आप कृपया सिनेमाघरों में 'रुसलान' देखने आएं। आपको मुझसे प्यार न हुआ तो कहना।" पिछले दिनों आयुष बोले थे कि लोगों को लगता है कि उनके सारे फैसले खान परिवार लेता है, जबकि ऐसा नहीं है। उनके पास भी अपना दिमाग है।

शुरुआत

आयुष ने सलमान की फिल्म 'लवयात्री' से रखा था बॉलीवुड में कदम

आयुष, सलमान की बहन अर्पिता खान के पति हैं। उन्होंने 2018 में आई 'लवयात्री' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिर वह 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में दिखे। दोनों ही फिल्में SKF के बैनर तले बनी हैं। 'लवयात्री' में ताे उनके काम की तारीफ नहीं हुई, लेकिन 'अंतिम' में उन्हें दर्शकों से सराहना जरूर मिली। हालांकि, इस बीच जो एक चीज आम रही, वो ये कि खान परिवार से जुड़े होने के चलते आयुष को लगातार लोग ट्रोल करते रहे।

जानकारी

26 अप्रैल को रिलीज हो रही 'रुसलान'

आयुष की 'रुसलान' 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह अभिनेत्री सुश्री मिश्रा के साथ नजर आने वाले हैं। 'रुसलान' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। निर्देशक करण बुटानी इसके निर्देशक हैं। फिल्म में अलग ही तरह का एक्शन देखने को मिलेगा।