Page Loader
आयुष शर्मा की फिल्म 'रुस्लान' को मिला कानूनी नोटिस, जानें मामला
आयुष शर्मा को मिला कानूनी नोटिस (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aaysharma)

आयुष शर्मा की फिल्म 'रुस्लान' को मिला कानूनी नोटिस, जानें मामला

Apr 23, 2023
11:21 am

क्या है खबर?

अभिनेता आयुष शर्मा ने कुछ समय पहले अपनी फिल्म 'रुस्लान' का ऐलान किया था। इसके बाद सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ फिल्म का टीजर जारी किया गया। 21 अप्रैल को जारी हुए इस टीजर में आयुष जबरदस्त एक्शन करते नजर आए थे। हालांकि, अब फिल्म कानूनी मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही है और निर्माताओं को एक नोटिस भेजा गया है। आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला।

खबर

क्यों मिला कानूनी नोटिस?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयुष शर्मा और फिल्म निर्माता केके राधामोहन को एक कानूनी नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि 2009 में इसी नाम की एक फिल्म आई थी और इस टाइटल का इस्तेमाल करने पर निर्माताओं पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। यह नोटिस 2009 की 'रुस्लान' के मुख्य अभिनेता राजवीर शर्मा ने भेजा है। उन्होंने निर्माताओं को उनकी फिल्म के संवाद और घटनाएं इस्तेमाल करने से बचने के लिए भी कहा है।

फिल्म 

एक्शन से भरपूर होगी आयुष की 'रुस्लान'

आयुष ने अपनी इस फिल्म की घोषणा 'AS04' नाम से की थी। कुछ समय पहले एक मोशन पोस्टर के जरिए इसके नए टाइटल 'रुस्लान' की घोषणा की थी। टीजर में देखा गया यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी, जिसमें आयुष के किरदार का नाम रुस्लान होगा। उनका किरदार गिटार बजाता है और जरूरत पड़ने पर बंदूक भी उठाता है। कात्यायन शिवपुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जगपति बाबू भी नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री विद्या मालवडे भी नजर आएंगी।

आयुष शर्मा 

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं आयुष

आयुष शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति हैं। उन्होंने 2018 की फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे। इस फिल्म को सलमान ने प्रोड्यूस किया था। इसके बाद वह 2021 में सलमान की फिल्म 'अंतिम' में नजर आए थे। वह हाल में रिलीज हुई सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का हिस्सा थे, लेकिन बाद में उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी।

अन्य फिल्में 

नाम के कारण विवादों में पड़ चुकी हैं ये फिल्में

यह पहला मौका नहीं है, जब कोई फिल्म अपने नाम के कारण विवाद में फंसी हो। 2009 में आई इरफान खान की फिल्म 'बिल्लू' का नाम पहले 'बिल्लू बार्बर' था। नाई (बार्बर) के पेशे से जुड़े लोगों की आपत्ति के बाद इसका नाम बदला गया। 2013 में आई फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' का नाम पहले 'रामलीला' रखा गया था। 2018 में विवादों के बाद फिल्म 'पद्मावती' का नाम 'पद्मावत' किया गया था।