अगली खबर

'आशिकी 3' में होगा ऑरिजनल म्यूजिक, इसके लिए साल भर का समय देंगे मुकेश भट्ट
लेखन
चंद्रशेखर कुमार
Dec 15, 2022
03:36 pm
क्या है खबर?
'आशिकी 3' को फिल्ममेकर मुकेश भट्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन के अभिनय से सजी इस फिल्म के निर्देशन की कमान अनुराग बसु को सौंपी गई है।
मेकर्स इस सीरीज की बाकी फिल्मों की तरह इसके म्यूजिक पर काफी ध्यान दे रहे हैं। मुकेश ने एक इंटरव्यू में कहा है कि 'आशिकी 3' में ऑरिजनल म्यूजिक होगा।
उन्होंने बताया कि फिल्म के म्यूजिक पर उनकी टीम एक साल का समय देगी।
बयान
मैं रीक्रिएशन में विश्वास नहीं करता- मुकेश भट्ट
पिंकविला के साथ बातचीत में मुकेश भट्ट ने कहा, "मैं रीक्रिएशन में विश्वास नहीं करता, मुझे ऑरिजनल में भरोसा है। 'आशिकी 1' और 'आशिकी 2' में ऑरिजनल धुनें थीं।। मेरे पास ऑरिजनल धुन बनाने की क्षमता है। मुझे इसके म्यूजिक पर एक साल तक काम करना है, ताकि इसके गाने पहले भाग और दूसरे भाग से मेल खाएं।"
ऐसी चर्चा है कि फिल्म अगले साल रिलीज होगी। यह 1990 में आई 'आशिकी' की तीसरी किस्त है।
आपने
50%
पढ़ लिया हैपोल
आप कार्तिक आर्यन की कौन फिल्म देखना चाहेंगे?
आपने पूरा पढ़ लिया है