आर्यन खान की 'स्टारडम' से 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' तक, अगले साल आएंगी ये वेब सीरीज
इस साल 'पंचायत 3' से लेकर 'हीरामंडी' तक कई वेब सीरीज ने दर्शकों का मनोरंजन किया। साल 2025 में भी OTT पर मनोरंजन पिटारा खुलने वाला है। खासकर वेब सीरीज के शौकीनों की तो चांदी होने वाली है। जहां शाहरुख खान के बेटे की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'स्टारडम' दर्शकों के बीच आएगी, वहीं 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन भी तीसरे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं 2025 में कौन-कौन सी वेब रिलीज हो रही हैं।
'द फैमिली मैन सीजन 3' और 'स्टारडम'
'द फैमिली मैन सीजन 3' एक मध्यमवर्गीय जासूस की कहानी है, जिसमें मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं। इसके पहले दो भाग धमाकेदार रहे। तीसरे सीजन की शूटिंग मई 2024 में शुरू हुई है और 2025 में अमेजन प्राइम वीडियो पर 'द फैमिली मैन सीजन 3' का प्रीमियर होगा। दूसरी ओर आर्यन 'स्टारडम' लेकर आ रहे हैं। इसके जरिए उन्होंने निर्देशन जगत में कदम रखा है। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि, इसकी रिलीज तारीख अभी सामने नहीं आई है।
'आश्रम 4' और 'दिल्ली क्राइम सीजन 3'
'आश्रम' वेब सीरीज MX प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाली एक शानदार वेब सीरीज है, जिसे प्रकाश झा ने निर्देशित किया है। इस क्राइम ड्रामा वेब सीरीज में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार शामिल हैं। इसके 3 भाग आ चुके हैं और इसका चौथा भाग 2025 में आएगा। उधर 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन अगले साल नेटफ्लिक्स पर आएगी, जिसमें इस बार शेफाली शाह के साथ अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी।
'प्रीतम पेडरो' और 'मटका किंग'
राजकुमार हिरानी भी OTT पर कदम रखने के लिए तैयार हैं। वह अपनी वेब सीरीज 'प्रीतम पेडरो' लेकर आ रहे हैं। विक्रांत मैसी और अरशद वारसी अभिनीत उनकी ये क्राइम थ्रिलर सीरीज 2025 में डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी। दूसरी ओर अभिनेता विजय वर्मा 'मटका किंग' लेकर आ रहे हैं। इसमें वह एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन नागराज मंजुले कर रहे हैं। इसकी कहानी 1960 के दशक में मुंबई की काल्पनिक कहानी पर आधारित है।
'पाताल लोक 2' और 'ठुकरा के मेरा प्यार 2'
वेब सीरीज 'पाताल लोक' साल 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी। जयदीप अहलावत अभिनीत इस क्राइम थ्रिलर सीरीज का दूसरा सीजन अब 4 साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज के लिए तैयार है। यह अगले साल जनवरी में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। उधर 2024 में आई डिज्नी+हॉटस्टार पर आई वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार ने' दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस सीरीज का सीजन 2 नए साल पर रिलीज किया जाएगा।