Page Loader
'आओ प्यार करें' ने पूरे किए 29 साल, सोमी ने सैफ संग साझा की अनदेखी तस्वीरें 
'आओ प्यार करें' ने पूरे किए 29 साल (तस्वीर: इंस्टा/@realsomyali)

'आओ प्यार करें' ने पूरे किए 29 साल, सोमी ने सैफ संग साझा की अनदेखी तस्वीरें 

Apr 11, 2023
12:47 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सोमी अली पिछले लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। ऐसे में दर्शक उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच सोमी ने 1994 में आई फिल्म 'आओ प्यार करें' के सेट से अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने सैफ को बेहतरीन हास्य कलाकार भी बताया है। सोमी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।

बयान

सोमी ने की सैफ की तारीफ

इसके कैप्शन में सोमी ने लिखा, 'विश्वास नहीं कर सकती यह 29 साल पहले की तस्वीरें हैं। समय जल्द बीत जाता है। प्रेम जी के साथ काम करने और उनकी बेटी की भूमिका निभाने का अब तक का सबसे अच्छा समय था। वह इंडस्ट्री में सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं। सैफ ने हमेशा अपनी कॉमेडी से हमारा पेट भरा है। वह किसी स्टैंडअप कॉमिडयन से कम नहीं है। सैफ सेट पर मूड को हमेशा मजेदार बनाए रखते थे।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें