बॉक्स ऑफिस: मृणाल की 'आंख मिचौली' का खेल खत्म, 7वें दिन कमाए महज इतने रुपये
क्या है खबर?
मृणाल ठाकुर की फिल्म 'आंख मिचोली' की हालत बॉक्स ऑफिस पर पस्त है।
यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब साबित हो गई है।
यही वजह है कि 'आंख मिचौली' एक सप्ताह में 2 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर पाई है।
अब फिल्म की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म हो गया है।
बॉक्स ऑफिस
अभिमन्यु दसानी के साथ बनी है मृणाल की जोड़ी
सैकनिल्क के अनुसार, 'आंख मिचौली' ने अपनी रिलीज के 7वें दिन (गुरुवार) महज 16 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.98 करोड़ रुपये हो गया है।
'आंख मिचोली' में मृणाल की जोड़ी पहली बार अभिमन्यु दसानी के साथ बनी है, जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है।
फिल्म में शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, विजय राज, दर्शन जरीवाला और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है।
मृणाल
ये हैं मृणाल की आगामी फिल्में
'आंख मिचौली' के अलावा मृणाल इन दिनों फिल्म 'पिप्पा' को लेकर चर्चा में है, जो आज (10 नवंबर) अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।
इसमें ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में हैं। 'पिप्पा' का निर्देशन राज कृष्ण मेनन ने किया है।
मृणाल 'हाय नन्ना' और 'फैमिली स्टार' जैसी तेलुगु फिल्मों का हिस्सा हैं। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग खत्म हो चुकी है।
'पूजा मेरी जान' भी मृणाल के खाते से जुड़ी है, जिसका काम पोस्ट प्रोडक्शन में हैं।