
कृति सैनन के पड़ोसी बने आनंद एल राय, 40 करोड़ रुपये में खरीदा घर
क्या है खबर?
बॉलीवुड के कलाकार अपने हाइ प्रोफाइल जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं। अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि फिल्ममेकर आनंद एल राय ने मुंबई में नया घर खरीदा है।
खबरों की मानें तो वह अभिनेत्री कृति सैनन के पड़ोसी बन गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने 40 करोड़ रुपये में एक डुप्लेक्स खरीदा है।
मुंबई के अंधेरी इलाके में उन्होंने यह आशियाना अपने नाम किया है।
रिपोर्ट
आनंद पहले से एक बहुत बड़ा घर लेना चाहते थे- सूत्र
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आनंद ने ठीक उसी मंजिल पर अपना डुप्लेक्स लिया है, जिस मंजिल पर अभिनेत्री कृति सैनन का अपार्टमेंट है।
सूत्र ने बताया कि अपने नए घर को लेकर आनंद बेहद उत्साहित हैं। इस घर का इस्तेमाल वह अपनी मीटिंग और अन्य कामों के लिए कर सकते हैं।
एक सूत्र ने कहा, "यह एक लंबा-चौड़ा घर है और आनंद पहले से एक बहुत बड़ा घर लेना चाहते थे।"
आवास
अमिताभ बच्चन के फ्लैट में किराए पर रह रही हैं कृति
कृति धीरे-धीरे में बॉलीवुड में सफलता के पायदान पर आगे बढ़ रही हैं। पिछले साल खबरें आई थीं कि कृति अभिनेता अमिताभ बच्चन के फ्लैट में शिफ्ट हो गई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति इस घर के लिए प्रतिमाह 10 लाख रुपये किराया दे रही हैं। कृति ने दो साल के लिए यह फ्लैट किराए पर लिया था।
यह अपार्टमेंट मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला रोड पर अटलांटिस बिल्डिंग के 27वें और 28वें मंजिल पर स्थित है।
प्रॉपर्टी
हाल में कई सितारों ने लिया मायानगरी में घर
माधुरी दीक्षित ने मुंबई में 49 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। उनका यह अपार्टमेंट मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले ही अभिनेता रणवीर सिंह ने मुंबई में 119 करोड़ रुपये में अपना नया घर खरीदा।
ऐसी खबरें आई थीं कि राजकुमार राव ने भी मुंबई में 44 करोड़ रुपये में अपना आशियाना लिया है।
हाल में अभिनेता शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ नए घर में शिफ्ट हुए हैं।
वर्कफ्रंट
आनंद की हालिया फिल्में नहीं दिखा पाईं कमाल
आनंद की फिल्म 'रांझणा' को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म से साउथ अभिनेता धनुष रातों-रात हिंदी दर्शकों के बीच छा गए थे।
पिछले साल आई उनकी फिल्म 'अतरंगी रे' बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी। इस साल रिलीज हुई आनंद की फिल्म 'रक्षा बंधन' भी दर्शकों को जुटाने में असफल रही।
उनके प्रोडक्शन की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' और 'गोरखा' आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में आएंगी।