Page Loader
डिजिटल जगत में डेब्यू करने जा रही हैं आमना शरीफ, इस सीरीज से करेंगी शुरुआत

डिजिटल जगत में डेब्यू करने जा रही हैं आमना शरीफ, इस सीरीज से करेंगी शुरुआत

Apr 04, 2021
08:00 am

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की खूबसूरत हसीनाओं में से एक और जानी-मानी एक्ट्रेस आमना शरीफ अब डिजिटल जगत में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। वह जल्द ही साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा वेब सीरीज 'डैमेज्ड' के तीसरे सीजन में नजर आएंगी। इस सीरीज के पिछले दोनों सीजन दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुए थे। यही वजह है कि नए सीजन को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं। इस बार सीरीज में आमना मुख्य भूमिका में होंगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।

उत्साह

वेब सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं आमना

पिंकविला के मुताबिक इस सीरीज का हिस्सा बनकर आमना बेहद उत्साहित हैं। वह इसमें एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाली हैं। आमना टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम कर चुकी हैं। यह उन पहली OTT पारी है। वह पिछले काफी समय से वेब जगत की ओर रुख करने की सोच रही थीं। आमना को किसी बेहतरीन प्रोजेक्ट का इंतजार था, जो अब हिट वेब सीरीज 'डैमेज्ड' के तीसरे सीजन के साथ खत्म हो गया है।

जानकारी

पिछले दो सीजन में नजर आई थीं ये अभिनेत्रियां

बता दें कि 'डैमेज्ड' में अभिनेत्री अमृता खानविलकर नजर आई थीं। इसके दूसरे सीजन से अभिनेत्री हिना खान ने डिजिटल जगत में कदम रखा था। उन्होंने सीरियल किलर की भूमिका के जरिए दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी थी। अब नए सीजन में आमना ने हिना की जगह ले ली है। इससे पहले आमना ने हिना को 'कसौटी..' में भी रिप्लेस किया था। हिना के जाने के बाद आमना ने ही कोमोलिका बनकर शो की कहानी को आगे बढ़ाया था।

रोमांच

बेहद रोमांचक था वेब सीरीज का पिछला सीजन

'डैमेज्ड' का दूसरा सीजन काफी रोमांचक था। इसकी कहानी है एक शादीशुदा जोड़े की थी, जिसमें हिना खान की जोड़ी अध्ययन सुमन के साथ बनी थी। एकांत बाबानी ने छह एपिसोड की इस रोमांचक सीरीज का निर्देशन किया था। बता दें कि 'डैमेज्ड' एक ऐसी पहली वेब सीरीज है, जो महिला सीरियल किलर के बारे में है। इस सीरीज का बांधकर रखने वाला कथानक और कलाकारों के बेहतरीन अभिनय ने इसके सस्पेंस को और बढ़ा दिया था।

पहचान

'कहीं तो होगा' ने आमना शरीफ को बनाया स्टार

आमना ने धारावाहिक 'कहीं तो होगा' से 2003 में छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने पहले ही सीरियल से उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। इससे उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली कि उन्हें अब भी हर कोई टीवी की कशिश बुलाता है। इसके अलावा उन्हें धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की 2' में भी पसंद किया गया। आमना काे फिल्म 'एक विलेन' में भी देखा गया। पिछली बार वह हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' में नजर आई थीं।