अब स्पैनिश फिल्म 'चैंपियन्स' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे आमिर खान
अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर कई दिन तक चर्चा में रहे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही। इसके कारण आमिर की काफी आलोचना भी हुई। इस असफलता के बाद दोबारा काम शुरू करने से पहले आमिर अमेरीका में छुट्टियां मना रहे हैं। चर्चा है कि अब आमिर स्पैनिश फिल्म 'चैंपियन्स' (Campeones) के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन 'शुभ मंगल सावधान' फेम निर्देशक आरएस प्रसन्ना करेंगे।
जनवरी में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
चर्चा यह भी है कि इस फिल्म में आमिर के साथ अनुष्का शर्मा नजर आ सकती हैं। पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्तर पर है। फिल्म की शूटिंग के लिए छह महीने का शेड्यूल तैयार किया गया है। फिलहाल मेकर्स कास्टिंग और शूटिंग के लिए लोकेशन तय करने में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंडिया करेगी। फिलहाल इस रीमेक का टाइटल तय नहीं है। फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू की जाएगी।
फिल्म में होगा शंकर-एहसान-लॉय का संगीत
इस फिल्म के संगीत को लेकर भी जानकारी सामने आई है। खबर है कि शंकर-एहसान-लॉय फिल्म में संगीत देंगे। इससे पहले आमिर संगीतकारों के इस तिगड़ी के साथ 2001 की फिल्म 'दिल चाहता है' और 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' में कोलैबोरेट कर चुके हैं। फिल्म 'चैंपियन्स' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। स्पेन में यह उस साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म बनी थी।
ऐसी है फिल्म की कहानी
रिपोर्ट्स के अनुसार 'चैंपियन्स' का हिंदी रीमेक पंजाब की पृष्ठभूमि पर बनेगा। इसमें आमिर एक बास्केट बॉल कोच की भूमिका में दिखेंगे। आमिर का किरदार एक जिद्दी और गुस्सैल कोच का है जिसे सजा के तौर पर कम्युनिटी सर्विस के लिए भेजा जाता है। उन्हें एक ऐसे टीम की कमान दी जाती है जिसके खिलाड़ी सीखने में कमजोर हैं। प्रसन्ना ने फिल्म की स्क्रिप्ट भारतीय संवेदनाओं और भावनाओं पर आधारित रखी है।
'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने छोड़ दी थी अपनी फीस
आमिर और करीना कपूर स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। फिल्म को करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। वहीं इसकी कमाई करीब 57 करोड़ रुपये पर सिमट गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माताओं को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए आमिर ने अपनी फीस छोड़ दी थी। सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की मांग हुई थी।
क्यों हो रहा था आमिर का विरोध?
लोगों का आरोप था कि आमिर अपनी फिल्मों में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते हैं। उनके और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव के पुराने बयानों को निकालकर कहा गया कि दोनों देशविरोधी विचार रखते हैं। प्रमोशन के दौरान आमिर ने लोगों से माफी मांगी थी।