विदेशी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही 'लाल सिंह चड्ढा', 'द कश्मीर फाइल्स' को पछाड़ा
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (LSC) भारत में लगातार विरोध का सामना कर रही है। ट्विटर पर फिल्म के बहिष्कार की खूब मांग हुई। इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर भी देखने को मिला और फिल्म फ्लॉप हो गई। निर्माताओं के लिए आखिरकार अब एक अच्छी खबर है। यह फिल्म विदेश में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म ने 'द कश्मीर फाइल्स' के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
'लाल सिंह चड्ढा' ने इन फिल्मों को पछाड़ा
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार 'लाल सिंह चड्ढा' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 7.5 मिलियन डॉलर (लगभग 59 करोड़ 82 लाख रुपये) है। इससे पहले 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'भूल भुलैया 2' और 'द कश्मीर फाइल्स' ने इस साल विदेशी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने 59 करोड़ रुपये, 'भूल भुलैया 2' ने 46 करोड़ 90 लाख रुपये और 'द कश्मीर फाइल्स' ने 45 करोड़ 46 लाख रुपये कमाए थे।
भारत में थम नहीं रहीं फिल्म की मुश्किलें
इधर भारत में फिल्म लागातार विवादों में घिरी। 'लाल सिंह चड्ढा' को बैन करने के लिए कोलकाता हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में शांति भंग का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल में फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। याचिका के अनुसार, 'लाल सिंह चड्ढा' में आर्मी को सही तरीके से पेश नहीं किया गया है। कहा गया है कि फिल्म के चलते धार्मिक माहौल खराब हो सकता है।
11 अगस्त को रिलीज हुई थी 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई करीब 56 करोड़ रुपये में ही सिमट गई है। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक है। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले आमिर ने फिल्म का खूब प्रमोशन किया था और अपने विवादित बयानों के लिए लोगों से माफी भी मांगी थी।
ये हैं आमिर की फ्लॉप और हिट फिल्में
आमिर आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में मुख्य भूमिका में दिखे थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप करार दी गई थी। 2010 में आई 'धोबी घाट' भी सिनेमाघरों में पिट गई थी। वहीं सफल फिल्मों की बात करें तो आमिर की फिल्में 'पीके', 'दंगल', 'थ्री इडियट्स' जैसी फिल्मों ने भारत समेत दुनियाभर में धूम मचाई थी। फिल्मों के अलावा आमिर की रिएलिटी शो 'सत्यमेव जयते' भी काफी पसंद किया गया।
न्यूजबाइट्स प्लस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेटफ्लिक्स ने OTT स्ट्रीमिंग के लिए फिल्म के राइट्स खरीदे थे। हालांकि, थिएटर और OTT रिलीज के बीच समय अवधि को लेकर आमिर और नेटफ्लिक्स में बात नहीं बनी। इसके बाद नेटफ्लिक्स ने यह फिल्म छोड़ दी है।