
बिज़नेस क्लास छोड़ आमिर खान ने इकॉनमी में किया हवाई सफर, देखें वायरल वीडियो
क्या है खबर?
आमिर खान बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओ में से एक हैं। उनकी फिल्में इसलिए खास होती हैं, क्योंकि वह साल में एक ही, मगर धमाकेदार फिल्म करने में विश्वास रखते हैं।
आमिर को 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहा जाता है। वह एक ऐसे कलाकार हैं जो रिजर्व रहना पसंद करते हैं।
अब आमिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
इस वीडियो को देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा कि ये आमिर हैं।
वायरल वीडियो
आमिर ने इकॉनमी क्लास में किया सफर
आमिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आमिर फ्लाइट की विंडो सीट पर बैठे हुए हैं और उन्होंने नीले रंग की टोपी पहन रखी है और चश्मा भी पहना हुआ है।
वीडियो में आमिर इकॉनमी क्लास में सफर करते दिखाई दे रहे हैं और अपने को-पैसेंजर्स से बात भी कर रहे हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि आमिर आम लोगों के बीच सफर कर कितनी खुशी महसूस कर रहे हैं।
प्रशंसा
आमिर की तारीफ करते नहीं थक रहे फैन्स
इस वायरल वीडियो पर लोग दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं।
आमिर के इस विनम्रता भरे कदम को फैन्स काफी सराह रहे हैं और लोग आमिर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'आमिर भाई, माशा अल्लाह! आप असली हीरो हैं।'
वहीं, एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'असल में यह सिंपलिस्टी क्लास है।'
वाकई में आमिर का ये कदम काबिले तारीफ तो है।
जानकारी
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' हुई फ्लॉप तो इकॉनमी क्लास में आ गए आमिर!
वहीं, आमिर के इकॉनमी क्लास में सफर करने पर कई लोगों ने इसे उनकी आखिरी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' से भी जोड़कर देखा जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। हालांकि, यह सिर्फ एक मजाक है।
व्यक्तिगत
तारीफ तो बनती है!
आमिर जैसे सुपरस्टार से हर कोई बिज़नेस क्लास में सफर करने की उम्मीद करता है। लेकिन जब वह डोमेस्टिक एयरलाइंस में इकॉनमी क्लास में सफर करें तो तारीफ तो बनती है।
वर्क फ्रंट
'लाल सिंह चड्ढा' होगी आमिर की अगली फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' होगी। यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक होगी।
फिल्म को 'सीक्रेट सुपरस्टार' डायरेक्ट कर चुके अद्वैत चंदन निर्देशित करेंगे। 'लाल सिंह चड्ढा' को वॉयकॉम और आमिर खान प्रोडेक्शन मिलकर बनाने जा रहे हैं।
आमिर ने बताया था कि आठ साल से 'फॉरेस्ट गम्प' के राइट्स खरीदने की कोशिश चल रही थी।
बता दें कि फिल्म की शूटिंग उत्तर भारत में की जाने वाली है।
हॉलीवुड फिल्म
साल 1994 में रिलीज़ हुई थी 'फॉरेस्ट गम्प'
बता दें कि 'फॉरेस्ट गम्प' साल 1994 में रिलीज़ हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी। फिल्म को रॉबर्ट जेमेक्किस ने डायरेक्ट किया था।
फिल्म की कहानी 'फॉरेस्ट गम्प' नामक नॉवेल पर आधारित थी।
'फॉरेस्ट गम्प' में टॉम हैंक्स, रॉबिन राइट, गेरी सिनिसि, माइकेलटी विलियमसन और सैली फील्ड अहम किरदारों में थे।
इसके हिंदी रीमेक में आमिर, टॉम के फॉरेस्ट गम्प वाले किरदार को निभाते नजर आएंगे।
कहा जा रहा है कि फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।