LOADING...
रजनीकांत की 'कुली' में नजर आएंगे आमिर खान, निर्माताओं ने खास भूमिका के लिए किया संपर्क
रजनीकांत की 'कुली' में नजर आएंगे आमिर खान

रजनीकांत की 'कुली' में नजर आएंगे आमिर खान, निर्माताओं ने खास भूमिका के लिए किया संपर्क

Aug 27, 2024
04:09 pm

क्या है खबर?

'जेलर' और 'लाल सलाम' की सफलता के बाद "साउथ के भगवान" कहे जाने वाले रजनीकांत अब फिल्म 'कुली' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ कमल हासन की बेटी और अभिनेत्री श्रुति हासन भी अहम किरदार में दिखेंगी। अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जिससे प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। खबर है कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्म 'कुली' में नजर आएंगे।

रिपोर्ट

आमिर और निर्माताओं के बीच बातचीत जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रजनीकांत की 'कुली' में आमिर मेहमान की भूमिका में दिखाई देंगे। निर्माताओं और आमिर के बीच बातचीत लगातार जारी है। कहा जा रहा है कि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आ गई है और उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी है। हालांकि, निर्माताओं ने इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शाहरुख खान या रणवीर सिंह 'कुली' में एक विशेष भूमिका निभाएंगे, लेकिन वो महज अफवाह साबित हुई।

रिलीज

अगले साल रिलीज होगी रजनीकांत की यह फिल्म 

इस फिल्म के निर्देशन की कमान लोकेश कनगराज ने संभाली है। यह लोकेश और रजनीकांत के बीच पहला सहयोग है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कलानिधि मारन इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी लोकेश, चंद्रू अन्बझगन के साथ मिलकर लिख रहे हैं। रजनीकांत के अलावा इस फिल्म सत्यराज, उपेन्द्र, महेंद्र और रचिता राम जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी, फिलहाल तारीख सामने नहीं आई है।