LOADING...
'कॉफी विद करण 7' में शिरकत करेंगे आमिर खान, करण जौहर ने की पुष्टि
'कॉफी विद करण 7' में शिरकत करेंगे आमिर खान

'कॉफी विद करण 7' में शिरकत करेंगे आमिर खान, करण जौहर ने की पुष्टि

Jul 09, 2022
06:56 pm

क्या है खबर?

करण जौहर अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन को लेकर चर्चा में हैं। 'कॉफी विद करण 7' का प्रसारण 7 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हुआ है। इस शो की शुरुआत 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के कलाकारों रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ हुई। अब जानकारी सामने आ रही है कि शो के इस सीजन में अभिनेता आमिर खान भी शिरकत करेंगे। करण ने खुद इस संबंध में पुष्टि की है।

रिपोर्ट

इस सवाल के जवाब में करण ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत करते हुए करण ने खुलासा किया कि आमिर उनके शो की शोभा बढ़ाएंगे। जब करण से पूछा गया कि क्या आमिर और शाहरुख खान उनके शो में नजर आएंगे, तो उन्होंने आमिर के नाम पर अपनी मुहर लगाई। उन्होंने कहा, "हां, आमिर आएंगे। शाहरुख की बात करें तो मुझे लगता है कि वह वास्तव में 'पठान' के समय ही सामने आएंगे। अभी वह मीडिया से रूबरू नहीं हो रहे हैं।"

भागीदारी

तीन बार शो में नजर आ चुके हैं आमिर

आमिर इससे पहले करण के शो 'कॉफी विद करण' में तीन बार नजर आ चुके हैं। एक बार वह अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ शो में नजर आए थे। दूसरी बार वह अकेले शो में मेहमान के तौर पर दिखे थे। तीसरी बार वह अपनी फिल्म 'दंगल' के सह-कलाकारों सान्या मल्होत्रा ​​​​और फातिमा सना शेख के साथ शो में मस्ती करते नजर आए थे। अब वह चौथी बार शो में अपनी भागीदारी निभाएंगे।

Advertisement

कलाकार

शो में नजर आएंगे ये सितारे

'कॉफी विद करण 7' में इंडस्ट्री के कई सितारे महफिल जमाएंगे। इस लिहाज से इस बार शो में गॉसिप की बहार आने वाली है। शो में सामंथा रुथ प्रभु, अक्षय कुमार, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, कृति सैनन, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, अनिल कपूर, वरुण धवन, गौरी खान, महीप कपूर, भावना पांडे, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल बतौर मेहमान नजर आएंगे। अब देखना है कि शो के नए सीजन को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Advertisement

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी दिखाई देंगे आमिर

आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आमिर को आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में लीड रोल में देखा गया था। फिल्म 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म औंधे मुंह गिरी थी। 'अंदाज अपना अपना 2' के साथ भी इस अभिनेता का नाम जुड़ चुका है। स्पेनिश फिल्म 'चैम्पियंस' की हिंदी रीमेक में भी आमिर नजर आएंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'कॉफी विद करण' में ही कंगना रनौत ने करण पर नेपोटिज्म के आरोप लगाए थे। वहीं शो में जब करण ने 'प्लास्टिक' शब्द कहा था, तो जवाब में इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय का नाम लिया था। इस बात से ऐश्वर्या काफी आहत हुई थीं।

Advertisement