आमिर खान ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद भी दी थी पार्टी
आमिर खान ने पिछले काफी समय से सफलता का मुंह नहीं देखा है। 2018 में वह फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' लेकर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी थी। पिछले साल उन्होंने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से वापसी की। उनकी यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिल्म को मिली असफलता के बावजूद आमिर ने अपनी पूरी टीम को पार्टी दी थी। मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने यह खुलासा किया है।
"यकीन नहीं हुआ कि फिल्म पिट गई"
मुकेश ने कहा, "आमिर के साथ काम करने की खास बात यह है कि 5 मिनट के बाद आप भूल जाते हैं कि वह एक सुपरस्टार हैं। वह एक बेहद मेहनती नवोदित कलाकार लगते हैं।" उन्होंने कहा, "लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद मैंने आमिर और निर्देशक अद्वैत चंदन से बात की। हमें विश्वास नहीं हो रहा था कि फिल्म पिट गई है। किसी फिल्म का फ्लॉप होना अलग बात है, लेकिन उसका असफल होना बिल्कुल अलग बात है।"
आमिर ने खुद पर फोड़ा असफलता का ठीकरा
मुकेश बोले, "ज्यादा लोगों को यह बात नहीं पता कि आमिर ने क्रू के सम्मान में हम सभी के लिए एक पार्टी रखी थी। उन्होंने कहा कि माफ करें फिल्म नहीं चली, लेकिन हमें मिलना चाहिए।" वह बोले, "हम सोच रहे थे कि आमिर पार्टी क्यों कर रहे हैं? ऐसे कौन करता है? पार्टी में करीना कपूर समेत फिल्म से जुड़े सब लोग थे। अमिताभ भट्टाचार्य फिल्म के गाने गा रहे थे। आमिर कहते रहे कि ये उनकी गलती थी।"
अनुराग कश्यप को मुकेश ने बताया 'कान का कच्चा'
अनुराग कश्यप संग अपने मतभेद पर मुकेश ने कहा, "उन्हें लगता कि मैं कभी उनका पक्ष नहीं लेता और अपने पसंदीदा कलाकारों को लेता हूं। वह कान के कच्चे हैं। जो जैसा बोलता है, उसकी बातों में आ जाते हैं। उन्हें धोखा देना आसान है।" मुकेश बोले, :अनुराग भावुक और एक बच्चे की तरह हैं। हम अक्सर लड़ते हैं और हमारे बीच बातचीत बंद हो जाती है, लेकिन जिसके साथ आप सालों से जुड़े हों, उससे सबंध तोड़ना मुश्किल है।"
कई बेहतरीन कलाकारों की खोज कर चुके हैं मुकेश
मुकेश की खासियत है कि वह गैर फिल्मी परिवारों और गैर मुंबइया कलाकारों को सिनेमा में आगे बढ़ाने में जुटे रहते हैं। सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा जैसे तमाम कलाकार उन्होंने ही खाेजे हैं। 'मुकेश छाबड़ा कास्टिंग कंपनी' हर उस युवा के लिए मुंबई में काम पाने की पहली आस होती है, जो घर छोड़कर हीरो-हीरोइन बनने आते हैं। मुकेश ने पिछली बार शाहरुख खान के कहने पर फिल्म 'जवान' में कैमियो किया था।
अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई थी 'लाल सिंह चड्ढा'
'लाल सिंह चड्ढा' सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक थी। फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा भी आमिर पर ही था। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 129 करोड़ रुपये बटोर पाई थी।