LOADING...
आमिर ने अजय पर कसा तंज, कहा- 'भूल भुलैया 3' से टक्कर लेकर गलती कर दी 
आमिर खान ने अजय देवगन पर कसा तंज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@amirkhanactor_)

आमिर ने अजय पर कसा तंज, कहा- 'भूल भुलैया 3' से टक्कर लेकर गलती कर दी 

Nov 18, 2024
04:45 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं। 1 नवंबर को इन फिल्मों ने सिनेमाघरों का रुख किया था। इस महाटकराव को देखने के लिए दर्शक भी बेहद उत्साहित थे। हालांकि, 'भूल भुलैया 3' के सामने 'सिंघम अगेन' का हाल-बेहाल है। अब दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने अजय पर तंज कसते हुए 'सिंघम अगेन' की 'भूल भुलैया 3' से टकराव को 'गलती' बताया।

वीडियो

आमिर ने की 'सिंघम अगेन' की आलोचना

आमिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'भूल भुलैया 3' के निर्देशक अनीस बज्मी के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं और उन्हें फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी। इस दौरान आमिर ने 'सिंघम अगेन' की भी आलोचना की और कहा, "आपकी 'भूल भुलैया 3' से टक्कर लेकर गलती कर दी।" प्रशंसकों को आमिर का यह अंदाज पसंद नहीं आ रहा। एक ने लिखा, 'आमिर की सोच हमेशा गंदी रही है।' ''

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो