
नए अवतार में दिखे अभिनेता आमिर खान, सामने आया फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का लुक
क्या है खबर?
आमिर खान ने हर बार साबित किया है कि फिल्मों में अपने रोल्स के लिए कोई और अभिनेता फिजिकल ट्रॉन्सफॉर्मेशन में उतनी मेहनत नहीं करता जितना कि आमिर करते हैं।
'ठग्स ऑफ हिंतोस्तान' के बाद अब वह अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं।
आमिर की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' होगी।
इस फिल्म में आमिर पगड़ी पहने दिखाई देंगे। आमिर पहली बार किसी फिल्म में इस तरह दिखाई देने वाले हैं।
कयास
'लाल सिंह चड्ढा' की तैयारियों में जुटे आमिर
लग रहा है कि 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' तैयारियों में जुट गए हैं। आमिर के लुक को देखकर लग रहा है कि 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं।
आमिर से अभिनेत्री कुबरा सेठ ने लंदन में मुलाकात की।
कुबरा ने इस दौरान आमिर के साथ ली गई एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
तस्वीर में आमिर का लुक बदला हुआ नजर आ रहा है। आमिर का यह लुक सबका ध्यान खींच रहा है।
जानकारी
तस्वीर में आमिर का बदला लुक खींच रहा ध्यान
कुबरा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह काफी खुश दिखाई दें रहीं हैं। वहीं, आमिर के बाल बड़े दिख रहे हैं। उनकी मूंछे बढ़ी हुई दिख रही हैं। इसके साथ उनकी नेकबियर्ड भी दिखाई दे रही है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
कुबरा सेठ का इंस्टाग्राम पोस्ट
जानकारी
'सेक्रेड गेम्स' में ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आईं थीं कुबरा
मालूम हो कि कुबरा, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स में ट्रांसजेन्डर के किरदार में नजर आईं थीं। कुबरा कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। इनमें 'रेडी', 'सुल्तान' और 'जोड़ी ब्रेकर्स' जैसी फिल्मेें शामिल हैं।
तैयारी
आमिर को घटाना है 20 किलो वजन
बता दें कि फिल्म में आमिर सिख के किरदार में दिखाई देंगे।
'लाल सिंह चड्ढा' में अपने रोल के लिए आमिर को 20 किलो वजन कम करना है।
इसके लिए आमिर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसमें वह एक नौजवान के किरदार में दिखाई देंगे।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आमिर इस समय नॉन वेज से दूर हैं और सिर्फ रोटी, दाल और सब्जी ही खा रहे हैंं।
कहानी
फिल्म में राजनीतिक और ऐतिहासिक घटनाओं का होगा जिक्र
इसकी कहानी की बात करें तो इसमें कुछ ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं को दिखाया जाएगा जिसने देश का चेहरा बदल दिया।
इसमें वीफीएक्स की मदद से महत्तवपूर्ण राजनीतिक और ऐतिहासिक घटनाओं का भी बखान किया जाएगा।
इसमें बाबरी मस्जिद विध्वंस, मौजूदा राजनीतिक परिवेश और मोदी सरकार के घटन को भी दिखाया जाने वाला है।
वहीं आमिर और डायरेक्टर इसका ध्यान रख रहे हैं कि राजनीतिक घटनाओं को दिखाने की वजह से फिल्म को किसी तरह की कंट्रोवर्सी ना झेलना पड़े।
हीरोइन
आमिर के अपोजिट फिल्म में होंगी करीना
'लाल सिंंह चड्ढा' में आमिर के अपोजिट करीना कपूर खान दिखाई देंगी। इसमें करीना, आमिर के लव इंटरेस्ट के रोल में दिखाई देंगी।
बता दें कि यह पहली बार नहीं होगा जब करीना और आमिर साथ काम करते दिखेंगे।
दोनों इसके पहले सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' और 'तलाश' में भी साथ काम कर चुके हैं।
करीना की बात करें तो इस समय वह 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग कर रही हैं।
प्रेरणा
हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक होगी 'लाल सिंह चढ्ढा'
जानकारी के लिए बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा', हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक होगी। पैरामाउंट से फिल्म बनाने के राइट्स खरीदे जा चुके हैं।
फिल्म को रॉबर्ट जेमेक्किस ने डायरेक्ट किया था।
फिल्म की कहानी 'फॉरेस्ट गम्प' नामक नॉवेल पर आधारित थी।
'फॉरेस्ट गम्प' में टॉम हैंक्स, रॉबिन राइट, गेरी सिनिसि, माइकेलटी विलियमसन और सैली फील्ड अहम किरदारों में थीं।
इसके हिंदी रीमेक में आमिर, टॉम के फॉरेस्ट गम्प वाले किरदार को निभाते नजर आएंगे।