'सांड की आँख' से डेब्यू करेंगी आमिर खान की बहन निखत खान, होगा अहम रोल
क्या है खबर?
तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सांड की आँख' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने अहम भूमिका निभाई है।
इसके अलावा फिल्म में विनीत सिंह का भी मुख्य रोल है। इस फिल्म का निर्माण अनुराग कश्यप ने किया है।
इसमें मेडल विजेता दुनिया की सबसे उम्रदराज़ दो शॉर्पशूटर महिलाओं चंद्रो तोमर और प्रकाशी की कहानी है।
अब ख़बर है कि फिल्म में आमिर खान की बहन निखत खान भी होंगी।
रिपोर्ट
किसी को नहीं थी निखत की जानकारी
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शूटर दादी के किरदार के साथ ही कई अन्य कैरेक्टर भी हैं, जिन्हें फिल्म की कहानी में महत्व दिया गया है।
उनमें से ही एक रोल आमिर की बहन निखत निभाती नज़र आएँगी। अगर ऐसा होता है, तो यह निखत की डेब्यू फिल्म होगी।
आमिर खान की बहन के बारे में किसी को ज़्यादा जानकारी नहीं थी, जब निर्माताओं में से एक ने उनसे मुलाकात की और उनका नाम सुझाया।
जानकारी
पूरी फिल्म में होगा अहम रोल
फिल्म में निखत, महारानी के किरदार में दिखाई देंगी। 'सांड की आँख' में निखत का गेस्ट अपीरियंस या कैमियो रोल नहीं है, बल्कि वह पूरी फिल्म में अहम किरदार में होंगी।
परिचय
कौन हैं निखत खान?
निखत खान, फिल्म निर्माता ताहिर खान और जीनत हुसैन की बेटी और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की छोटी बहन हैं। निखत पेशे से एक फिल्म निर्माता हैं।
आमिर के अलावा निखत के एक और भाई-बहन हैं। उनका नाम फैजल खान और फ़रहत खान है।
निखत की शादी संतोष हेगड़े से हुई है और उनके दो बच्चे श्रवण हेगड़े और सेहर हेगड़े हैं।
90 के दशक में निखत ने फिल्म 'तुम मेरे हो' का निर्माण किया था।
जानकारी
पापा के साथ मिलकर किया था फिल्म का निर्माण
इस फिल्म का निर्माण उन्होंने अपने पापा के साथ मिलकर किया था। इसके बाद वह काफ़ी समय तक गुमनामी में रहीं और फिर 2002 में निखत ने 'हम किसी से कम नहीं' फिल्म में कॉस्टयूम असिस्टेंट के तौर पर कम किया।
रिलीज़
25 अक्टूबर को रिलीज़ हो सकती है फिल्म
'सांड की आँख' फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को 25 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ करने की तैयारी है।
फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है। पोस्टर में दिख रहा है कि तापसी और भूमि बूढ़ी महिलाओं के किरदार में हैं।
उन्हें बूढ़ा दिखाने के लिए उनके चेहरे पर लेटेक्स मेकअप किया गया है।
पिछले दिनों ख़बर आई थी कि मेकअप और गर्मी में शूटिंग करने की वजह से भूमि के चेहरे पर फफोले पड़ गए थे।