
आमिर खान ने बताया गौरी स्प्रैट संग अपने रिश्ते का सच, बोले- मैं शादी कर चुका
क्या है खबर?
आमिर खान एक ओर जहां फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं गौरी स्प्रैट के साथ उनके रिश्ता भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आमिर को अब अक्सर गौरी के साथ घूमते-फिरते देखा जाता है। इस साल मार्च में आमिर ने बताया था कि वह पिछले 1 साल से गौरी को डेट कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक बार फिर गौरी रंग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।
दिल की बात
मैं मन में गौरी से शादी कर चुका- आमिर
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में आमिर से पूछा गया कि क्या वह गौरी से शादी करने की तैयारी में हैं? इस सवाल के जवाब में आमिर बोले, "गौरी और मैं दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर बहुत गंभीर हैं। हम पूरी तरह से रिश्ते में हैं। हम साथी हैं, हम साथ हैं। शादी... मेरे दिल में.. मैं पहले से ही उनसे शादी कर चुका हूं तो इसे आधिकारिक करना है या नहीं, ये हम आगे चलकर तय करेंगे।"
बयान
गौरी से मिलने से पहले खुद को बूढ़ा समझते थे आमिर
आमिर ने इससे पहले राज शमानी के पॉडकास्ट में कहा था कि गौरी के मिलने से पहले वह खुद को बूढ़ा समझने लगे थे। उन्होंने तय कर लिया था कि वह फिर से शादी नहीं करेंगे। आमिर ने बताया था कि वह सोचते थे कि अब इस उम्र में उन्हें कौन मिलेगा, लेकिन फिर वह गलती से गौरी से मिले। उनकी दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार हो गया। आमिर और गौरी एक-दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं।
रिश्ता
आमिर की पिछली 2 शादियां
बता दें कि आमिर की 2 शादियां पहले ही टूट चुकी हैं। पहली शादी उन्होंने रीना दत्ता से की थी, लेकिन 16 साल बाद उनकी राहें जुदा हो गई थीं। उनके बाद आमिर ने किरण राव के साथ अपना घर बसाया। हालांकि, साल 2021 में उनका भी तलाक हो गया। आमिर का अपनी पूर्व पत्नियों के साथ आज भी दोस्ती का रिश्ता बरकरार है। 60 साल के हो चुके आमिर को अब गौरी स्प्रैट से तीसरी बार प्यार हुआ है।
पिछली फिल्म
पिछली बार 'सितारे जमीन पर' लेकर आए थे आमिर
काम के मोर्चे पर बात करें तो आमिर को पिछली बार फिल्म 'सितारे जमीन पर' देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आईं। फिल्म की कहानी से लेकर इसके किरदार तक दर्शकों को बेहद पसंद आए हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब आमिर भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के की बायोपिक और 'महाभारत' की तैयारी में जुट गए हैं।