
किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते आमिर खान, टीम ने जारी किया बयान
क्या है खबर?
आमिर खान की टीम ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि वह किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते हैं।
आमिर के प्रवक्ता ने कहा, "हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि आमिर ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने पिछले कई चुनावों में चुनाव आयोग के जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से जग जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों को समर्पित किया है।"
बयान
आमिर की टीम ने जारी किया बयान
पिछले कुछ दिनों से आमिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह राजनीतिक दल का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, आमिर की टीम ने इस वीडियो को फर्जी बताया।
उन्होंने लिखा, "हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक विशेष राजनीतिक दल को बढ़ावा दे रहे हैं। वह स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह एक फर्जी वीडियो है और पूरी तरह से झूठ है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#AamirKhan's team has released a statement clarifying that he doesn't endorse any political parties.📢
— Filmfare (@filmfare) April 16, 2024
The official spokesperson of Aamir Khan stated, “We want to clarify that Mr. Aamir Khan has never endorsed any political party throughout his 35-year career. He has dedicated… pic.twitter.com/SyVejh9980
जानकारी
'सितारे जमीन पर' की शूटिंग में व्यस्त हैं आमिर
आमिर को आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इन दिनों आमिर फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म से वह 3 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।