
आमिर खान के घर क्या कर रहा था IPS अधिकारियों का काफिला? सामने आया सच
क्या है खबर?
आमिर खान के घर रविवार को अचानक IPS अफसरों की एक टीम पहुंची। 25 अधिकारी उनसे मिलने पहुंचे, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड गलियारों तक में कयासों का दौर शुरू हो गया। हर कोई यह जानने को बेताब था कि किस वजह से आमिर के घर अफसरों की टीम पहुंची। मुंबई के बांद्रा स्थित आमिर के घर एक लग्जरी बस और कई पुलिस गाड़ियों का काफिला पहुंचा था। अब आमिर की टीम ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
बयान
आमिर की टीम ने दिया ये बयान
आमिर की टीम के प्रवक्ता ने कहा, "मौजूदा बैच के IPS प्रशिक्षुओं ने अभिनेता से मिलने का अनुरोध किया था, जिसके बाद आमिर ने उन्हें अपने घर पर आमंत्रित किया। वो सब 'सरफरोश' के दिनों से ही उनके फैन रहे हैं।" इससे पहले आमिर की टीम की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था, "हमें इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। हम खुद जानने के लिए आमिर से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं।"
ट्रोलिंग
वीडियो सामने आते ही लोग करने लगे थे ट्रोल
बता दें कि आमिर के घर जाते दिखे IPS अधिकारियों ने उनके प्रशंसकों को चिंतित कर दिया था, पहीं कई लोग आमिर की चुटकी लेने से बाज नहीं आए। उधर कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक ने लिखा, 'रेड पड़ी है क्या?' तो किसी ने कहा कि आमिर ने ऐसा क्या ही कांड कर दिया, जो पूरा का पूरा काफिला ही घर पहुंच गया। एक ने पूछा, 'दावत पर आए थे क्या?'
फिल्म फेस्टिवल
जल्द ही IFFM में शामिल होंगे आमिर
बता दें कि 3 साल के ब्रेक के बाद आमिर फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आए थे। इस फिल्म में वह एक कोच बने थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। जल्द ही वह इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे, जो 14 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेगा। इससे इतर आमिर फिल्म 'महाभारत' लेकर आ रहे हैं। राजकुमार हिरानी के साथ दादा साहेब फाल्के की बायोपिक भी उनके पास है।