आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' की रिलीज टली, अगले साल दस्तक दे सकती है फिल्म
आमिर खान को पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब आमिर फिल्म 'सितारे जमीन पर' से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए वह 2 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज को टाल दिया है।
फिल्म के करना होगा इंतजार
पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की आगामी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना होगा। यह फिल्म अब अगले साल तक सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। निर्माताओं ने यह फैसला मिलकर लिया है। फिल्म की शूटिंग खत्म होने में देरी हो रही है, जिसके कारण अभी पोस्ट-प्रोडक्शन का काम अभी तक खत्म नहीं हुआ है। फिलहाल निर्माताओं की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
जेनेलिया डिसूजा भी आएंगी फिल्म में नजर
'सितारे जमीन पर' के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। आमिर इस फिल्म के निर्माता हैं। वह इस फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव के साथ मिलकर कर रहे हैं। आमिर के साथ इस फिल्म में रितेश देशमुख की पत्नी और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगी। यह दोनों के बीच पहला सहयोग होने वाला है।