
बॉक्स ऑफिस: तीसरे सप्ताह में भी करोड़ों कमा रही 'सितारे जमीन पर', 21वें दिन हुई इतनी कमाई
क्या है खबर?
अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी है। तीसरे सप्ताह में भी यह फिल्म लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। काजोल की फिल्म 'मां' और सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बावजूद 'सितारे जमीन' करोड़ों में कमा रही है। अब 'सितारे जमीन पर' की कमाई के 21वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
कमाई
दुनियाभर में अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सितारे जमीन पर' ने अपनी रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 1.15 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 153.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी 'सितारे जमीन पर' बढ़िया कमाई कर रही है। 90 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 236.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
सितारे जमीन पर
'सितारे जमीन पर' बनी पहली ऐसी फिल्म
'सितारे जमीन पर' में आमिर की जोड़ी जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है। उन्होंने फिल्म में आमिर की पत्नी सुनीता का किरदार निभाया है, वहीं फिल्म में आमिर ने एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है, वहीं आमिर फिल्म के सह-निर्माता हैं। बता दें कि 'सितारे जमीन पर' भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसमें सभी प्रमुख सुलभता विशेषताएं शामिल हैं।