Page Loader
बॉक्स ऑफिस: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' की पकड़ मजबूत, 12वें दिन की इतनी कमाई 
अब तक 'सितारे जमीन पर' के खाते में कितने करोड़ रुपये आए? (तस्वीर: एक्स/@AKPPL_Official)

बॉक्स ऑफिस: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' की पकड़ मजबूत, 12वें दिन की इतनी कमाई 

Jul 02, 2025
10:44 am

क्या है खबर?

अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है। इस स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म को देखने के लिए टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। फिल्म का खुमार दर्शकों का सिर चढ़कर बोल रहा है। काजोल की फिल्म 'मां' के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बावजूद 'सितारे जमीन पर' अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। आइए जानें आमिर की फिल्म ने 12वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।

कमाई

'सितारे जमीन पर' ने 12वें दिन कमाए 4 करोड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'सितारे जमीन पर' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 4 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 130.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। बॉक्स ऑफिस पर 'सितारे जमीन पर' का सामना काजोल की फिल्म 'मां' से हो रहा है। इसके अलावा विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।

सितारे जमीन पर

आरएस प्रसन्ना ने किया है फिल्म का निर्देशन

'सितारे जमीन पर' के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है। आमिर ने खुद इस फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर किया है। 'सितारे जमीन पर' में आमिर की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है। जेनेलिया ने फिल्म में आमिर की पत्नी सुनीता का किरदार निभाया है। दोनों की केमिस्ट्री को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में आमिर ने एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन की भूमिका निभाई है।