
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने 11वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन पूरे हो गए हैं। उनकी यह फिल्म पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने भारत में 126 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है, वहीं दुनियाभर में इसने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए जानें 'सितारे जमीन पर' ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया है।
कारोबार
आरएस प्रसन्ना ने किया है फिल्म का निर्देशन
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'सितारे जमीन पर' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 3.75 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 126.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि 'सितारे जमीन पर' के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है। आमिर ने खुद इस फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर किया है।
सितारे जमीन पर
जेनेलिया डिसूजा बनी हैं आमिर की पत्नी
'सितारे जमीन पर' में आमिर की जोड़ी जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है। जेनेलिया ने फिल्म में आमिर की पत्नी सुनीता का किरदार निभाया है। दोनों की केमिस्ट्री को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में आमिर ने एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके काम को भी काफी सराहा जा रहा है। इस फिल्म की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है। यह फिल्म फ्रांस की हिट फिल्म 'चैंपियंस' का हिंदी रूपांतरण है।