Page Loader
आमिर खान अब पर्दे पर एक्शन करते आएंगे नजर, यशराज फिल्म्स संग हुई बातचीत
आमिर खान की अगली एक्शन फिल्म होगी (तस्वीर: इंस्टा/@amirkhanactor_)

आमिर खान अब पर्दे पर एक्शन करते आएंगे नजर, यशराज फिल्म्स संग हुई बातचीत

Apr 04, 2023
06:51 pm

क्या है खबर?

आमिर खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद अब जल्द एक्शन फिल्म में नजर आ सकते हैं। इसे लेकर आमिर और यशराज फिल्म्स के बीच बात चल रही है। एक सूत्र ने ईटाइम्स को बताया, "आमिर हमेशा एक्शन के साथ बहुत अच्छे रहे हैं, जिसे आप 'धूम 3', 'गजनी', और 'गुलाम' जैसी फिल्मों में देख सकते हैं। उन्होंने बीच में एक्शन से ब्रेक लिया था, लेकिन अब वह जल्द पर्दे पर एक्शन करते नजर आएंगे।"

आमिर

आमिर खान के प्रशंसक हुए उत्साहित 

इस खबर के सामने आते ही आमिर के प्रशंसक काफी उत्साहित हो गए हैं और उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब भी हैं। गौरतलब है कि बॉलीवुड गलियारों में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर हुए आमिर ने भारतीय सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें 'लगान', 'तारे जमीन पर', '3 इडियट्स', 'PK' और 'दंगल' शामिल है। हालांकि, आमिर की पिछली दोनों फिल्में 'लाल सिंह चड्ढा' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है।