आमिर खान की कथित गर्लफ्रेंड का नाम है गौरी, क्या बॉलीवुड से है कोई संबंध?
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता आमिर खान अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। कुछ समय से वह अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं।
खबर है कि 59 साल की उम्र में आमिर को एक बार फिर प्यार मिल गया है। वह एक महिला के साथ गंभीर रिश्ते में हैं। यह महिला बेंगलुरु की रहने वाली हैं।
अब आमिर की कथित गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा हो गया है।
रिपोर्ट
बॉलीवुड से नहीं है कोई संबंध
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की नई लेडीलव का नाम गौरी है और वह बेंगलुरु की रहने वाली हैं। कहा जा रहा है कि आमिर की नई पार्टनर गौरी का बॉलीवुड से कोई संबंध नहीं है।
आमिर अपने परिवार से भी गौरी को मिलवा चुके हैं। हालांकि, वह अपने नए रिश्ते को निजी रखना चाहते हैं।
सूत्र ने बताया, "आमिर की मिस्ट्री पार्टनर बेंगलुरु से है और उनका नाम गौरी है।। हमें उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए।"
शादी
आमिर की शादियां और तलाक
आमिर ने 1986 में निर्देशक रीना दत्ता से शादी की थी। उस समय उनकी उम्र 21 साल थी। रीना ने आमिर से शादी के कुछ समय बाद एक बेटे जुनैद और बेटी आइरा को जन्म दिया। दुर्भाग्यवश शादी के 16 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
इसके बाद 2005 में आमिर ने जानी-मानी निर्देशक किरण राव से शादी रचाई। 2011 में उनका बेटा हुआ था, जिसका नाम आजाद है। जुलाई, 2021 में आमिर-किरण की राहें जुदा हो गई थीं।