LOADING...
'3 इडियट्स' के सीक्वल का हो गया नामकरण, अब होगा 4 गुना धमाल
'3 इडियट्स' के सीक्वल का अस्थायी नामकरण कर लिया गया

'3 इडियट्स' के सीक्वल का हो गया नामकरण, अब होगा 4 गुना धमाल

Dec 19, 2025
11:13 am

क्या है खबर?

निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' आज भी लोगों के बेहद करीब है। जब से फिल्म के सीक्वल की जानकारी सामने आई है, इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस बीच, एक सूत्र ने बताया है कि निर्माताओं ने सीक्वल का अस्थायी रूप से नामकरण कर दिया है। सूत्र ने आगे बताया कि सीक्वल की स्क्रिप्ट पहले से तय हो चुकी है और 2026 से इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।

नाम

'3 इडियट्स' का ये रखा गया अस्थायी नाम

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्र ने जानकारी दी है कि निर्माताओं ने सीक्वल को '4 इडियट्स' नाम दिया है। आगे चलकर इसमें बदलाव की संभावना है। इसके अलावा, निर्माता सीक्वल में एक नए मुख्य किरदार को शामिल करके फ्रैंचाइजी का विस्तार करने के मूड में हैं। उन्होंने कहा, "स्क्रिप्ट पर फिलहाल '4 इडियट्स' नाम से काम चल रहा है। निर्माता सक्रिय रूप से चौथे इडियट की खोज में जुटे हैं, जो किसी सुपरस्टार का नाम हो सकता है।"

सीक्वल

सीक्वल की कहानी पर ये है अपडेट

सूत्र ने आगे कहा, "लेखन प्रक्रिया जारी है और टीम चाहती है कि यह पहले भाग से भी बड़ा और बेहतर हो, और वहीं से आगे बढ़े जहां पहला भाग खत्म हुआ था। हालांकि, इसमें नए तत्व भी शामिल होंगे जिससे चौथे मुख्य किरदार को शामिल करने का असर दिखे।" '3 इडियट्स' 2009 में रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर शामिल थे। इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 200 करोड़ का कारोबार किया था।

Advertisement