Page Loader
आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' पर बोले- शुक्र है सारी गलतियां एक ही फिल्म में हुईं
आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' पर की बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@amirkhanactor_/)

आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' पर बोले- शुक्र है सारी गलतियां एक ही फिल्म में हुईं

Feb 24, 2024
09:42 pm

क्या है खबर?

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती है। हाल ही में आमिर ने फिर अपनी इस फिल्म पर बात की और बताया कि इसकी सफलता से उन्होंने बड़ी सीख ली। आमिर ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में कई गलतियां कीं। वह बोले कि भले ही फिल्म को रिलीज हुए काफी वक्त हो गया, लेकिन इसकी असफलता के गम से वह अभी तक उबरे नहीं हैं।

दिल की बात

मेरे दिल के बेहद करीब थी फिल्म- आमिर

आमिर ने एक हालिया इवेंट में कहा, "लाल सिंह चड्ढा मेरे दिल के बेहद करीब थी। फिल्म के निर्देशक से लेकर कास्ट और क्रू तक ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन इसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।" उन्होंने कहा, "लंबे समय के बाद मेरी फिल्म विफल सबित हुई थी। उस समय मेरे परिवार और दोस्त पूछने आए कि क्या मैं ठीक हूं। मुझे अहसास हुआ कि फ्लॉप के बाद मुझे बहुत प्यार मिल रहा है।"

सबक

असफलता से आमिर को मिली बड़ी सीख

अभिनेता ने कहा, "असफलता आपको सिखाती है कि आपसे क्या गलती हुई है। यह आपको अपनी गलती सुधारने का मौका देती है। इस फिल्म की असफलता मेरे लिए एक बड़ी सीख थी।" वह बोले, "मैंने किरण राव से कहा था कि मैंने इस फिल्म में कई स्तरों पर बहुत सारी गलतियां की हैं। शुक्र है कि मैंने ये गलतियां सिर्फ एक फिल्म में कीं। हालांकि, मैं बहुत दुखी हुआ कि यह फिल्म नहीं चली। इसका गम मुझे आज तक है।"

असफलता

अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई थी फिल्म

2022 में रिलीज हुई 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया था। आमिर के अलावा करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा भी आमिर पर ही था। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 129 करोड़ रुपये बटोर पाई थी।

आगामी फिल्म

अब 'सितारे जमीन पर' लाएंगे आमिर

आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के बाद अभिनय से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह इस फिल्म की असफलता से इतने निराश हो गए थे कि उनका अभिनय में वापसी करने का मन ही नहीं था। हालांकि, परिवारवालों के समझाने के बाद आमिर ने अभिनय जगत में लौटने का मन बनाया और फिर आमिर ने अपनी अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ऐलान किया। इसमें अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा उनकी जोड़ीदार बनी हैं।