फिल्म 'सरफरोश' का बनेगा सीक्वल? आमिर खान ने कही ये बात
क्या है खबर?
आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 1999 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
8 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 33.46 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इस साल 30 अप्रैल को 'सरफरोश' ने रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। चर्चा है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है।
अब आमिर ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बयान
निर्देशक जॉन मैथ्यू नहीं बनाना चाहते फिल्म का सीक्वल
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में आमिर ने कहा, "मुझे अच्छी तरह से याद है कि जब मैंने 'सरफरोश' की रिलीज के कुछ साल बाद निर्देशक जॉन मैथ्यू से बात की थी तो उन्होंने सीक्वल बनाने के लिए मना किया था।"
मैथ्यू ने आमिर से कहा था, "मुझे नहीं लगता कि कहानी को आगे बढ़ाने की कोई गुंजाइश है।"
आमिर ने आगे कहा, "फिर भी देखते हैं कि स्क्रिप्ट कैसी बनती है। यह उसी पर निर्भर करता है।"
सरफरोश
सोनाली बेंद्रे संग बनी थी आमिर की जोड़ी
'सरफरोश' में आमिर की जोड़ी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के साथ बनी थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। नसीरुद्दीन शाह, गोविंद नामदेव और प्रदीप रावत भी इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
जॉन मैथ्यू मैथन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म का निर्माण भी खुद उन्होंने ही किया था।
हाल ही में 'सरफरोश' की रिलीज के 25 साल पूरे होने पर निर्माताओं ने मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था।