Page Loader
आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता पर बोले- संभलने में पूरा साल लग गया
आमिर खान ने की 'लाल यिंह चड्ढा' पर बात

आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता पर बोले- संभलने में पूरा साल लग गया

Jan 28, 2024
02:06 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आमिर खान जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीं पर' में नजर आएंगे। पिछली बार उन्हें फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जो फ्लॉप हो गई थी। हाल ही में उन्होंने अपनी इस फिल्म पर बात की और साथ ही कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। आमिर ने एक बड़ा खुलासा यह भी कि 'लाल सिंह चड्ढा' में वह खुद नहीं, बल्कि अपने बेटे जुनैद खान को लाल सिंह बनाने वाले थे। आइए जानते हैं क्या बोले आमिर।

खुलासा

किसके कहने पर 'लाल सिंह' बने आमिर?

आमिर ने अमर उजाला से कहा, "लाल सिंह चड्ढा बनाने में हमसे कुछ गलतियां हुईं। पहली गलती तो यही रही कि इसमें मैंने अपने अभिनय में जरूरत से ज्यादा मेहनत कर दी।" उन्होंने कहा, "फिल्म के लिए मेरे बेटे जुनैद ने जब ऑडिशन दिया था, मैंने यह मान लिया था कि ये किरदार उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता। 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी अनुकूलन करने वाले अतुल कुलकर्णी और निर्माता आदित्य चोपड़ा की सलाह थी कि फिल्म मुझे करनी चाहिए।"

असफलता

पता था फ्लॉप होगी 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान'- आमिर

आमिर बोले कि 'लाल सिंह चड्ढा' की विफलता से उनका दिल टूट गया था। फिर से संभलने में उन्हें सालभर का समय लग गया। 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' पर उन्होंने कहा, "मुझे रिलीज से पहले ही आभास हो गया था कि यह फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। हम सबने इसके लिए भी बहुत मेहनत की थी। कोई भी फिल्म अपनी कहानी, अपनी शैली और इसके कलाकारों के अभिनय से कालजयी होती है। आंकड़े बस कुछ महीनों के लिए ही याद रहते हैं।"

कारण

आमिर ने बताया क्यों नहीं चली 'लाल सिंह चड्ढा'

आमिर ने बातचीत में आगे कहा, "कोरोना संक्रमण काल ने दर्शकों को बदल दिया है। सिनेमा बदल दिया है। अभी लोग एक्शन फिल्में पसंद कर रहे हैं और इसलिए 'लाल सिंह चड्ढा' नहीं चली। मेरे हिसाब से 'लाल सिंह चड्ढा' को रिलीज करने का समय सही नहीं रहा। तब तक लोगों को सिनेमाघरों में लौटने की आदत नहीं पड़ी थी। मैं मानता हूं कि दर्शक रिलीज से पहले ही फिल्म को सूंघ लेते हैं।"

शुरुआत

कब शुरू होगी 'तारे जमीं पर' की शूटिंग

आमिर के मुताबिक, पहले लोगों को किसी अच्छी फिल्म को देखने का धैर्य था। वे 3 तीन घंटे की फिल्म देखकर खुश होते थे, अब ये खुशी वह 30 सेकेंड की रील्स में हासिल कर लेते हैं, इसलिए दर्शकों को बांधकर रख पाने वाली कहानियां तलाशनी होंगी। वह बोले कि अच्छी कहानियां होंगी तो लोग 3 घंटे निकालकर फिल्म देखने जरूर आएंगे। आमिर ने यह भी बताया कि 'सितारे जमीं पर' की शूटिंग 1 फरवरी से शुरू हो रही है।

जानकारी

आमिर और जेनेलिया पहली बार दिखेंगे साथ

'तारे जमीं पर' में आमिर के साथ पहली बार अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगी। फिल्म में उनके अलावा कई कलाकार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। ये भी सितारे फिल्म में अपनी निजी जिंदगी में किसी न किसी शारीरिक या मानसिक समस्या से जूझते दिखेंगे।