
आमिर खान मिलाने जा रहे हैं नेटफ्लिक्स से हाथ, अपना ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' करेंगे पेश!
क्या है खबर?
कोरोना काल में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों का मनोरंजन करने की पूरी जिम्मेदारी उठाई है। एक ओर लंबे समय से सिनेमाघर बंद पड़े हुए हैं, वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लगातार बेहतरीन वेब सीरीज और बड़ी फिल्में रिलीज की जा रही हैं।
नेटफ्लिक्स की बात करें तो यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है जो अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में आ गया है।
अब खबर आई है कि सुपरस्टार आमिर खान ने भी नेटफ्लिक्स से हाथ मिला लिया है।
चर्चा
पिछले छह महीनों से चल रही थी चर्चा
पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार आमिर और नेटफ्लिक्स एक बड़ी डील के लिए साइन करने वाले हैं। ये डील अपने आखिरी मुकाम पर है।
कहा जा रहा है कि आमिर खान नेटफ्लिक्स के लिए तीन वेब सीरीज और एक फिल्म को अपने प्रोडक्शन हाउस 'आमिर खान प्रोडक्शन्स' में बनाएंगे। हालांकि, वह इनमें से किसी भी प्रोजेक्ट में एक्टिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर और नेटफ्लिक्स के बीच पिछले छह महीनों से चर्चा चल रही थी।
प्रोजेक्ट
अपना ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' लेकर आ सकते हैं आमिर
खबरों की माने तो इन चार में से एक प्रोजेक्ट शकुन बत्रा के साथ 'ओशो' है।
इसके अलावा आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को भी नेटफ्लिक्स के साथ पूरा कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर को ऐसा लगता है कि 'महाभारत' को फिल्म के रूप में मल्टी-पार्ट में रिलीज करना इसके साथ न्याय करने जैसा नहीं होगा। इसलिए अब वह इसे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज के रूप में पेश करना चाहते हैं।
जानकारी
हाल ही में नेटफ्लिक्स ने किया 17 नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान
गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपनी आगामी 17 फिल्मों और वेब सीरीज का ऐलान किया है। इसके बाद से ही दर्शकों में इन फिल्मों के लिए काफी उत्सुकता बनी हुई है। आमिर के प्रोजेक्ट्स इस बेसब्री को बढ़ाने के लिए काफी है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं आमिर
आमिर खान के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में देखा गया था।
इसके अलावा काफी समय से वह अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं।
इसके बाद उन्हें गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' भी देखा जाने वाला है।