शूटिंग के दौरान आमिर खान की पसलियों में लगी चोट, फिर भी जारी रखा काम
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं।
एक दिन पहले ही उन्होंने दिल्ली में अपनी इस फिल्म का शेड्यूल पूरा है, लेकिन इसी बीच अब खबर आई है कि शूटिंग के दौरान आमिर की पसली में चोट लगी हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी तकलीफ भी हो रही है।
हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने कमिटमेंट के चलते पेनकिलर लेकर फिल्म की शूटिंग पूरी की।
एक्शन सीक्वेंस
एक्शन सीक्वेंस के दौरान हुए घायल हुए आमिर
आमिर को हमेशा काम के प्रति उनके समर्पण के लिए जाने जाता है। उन्होंने एक बार फिर से अपनी इस लगन को साबित कर दिखाया है।
दरअसल, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान आमिर की पसली में चोट लग गई। हालांकि, उन्होंने इस कारण शूटिंग नहीं रुकने दी।
'पीके' अभिनेता ने कुछ देर तक अपनी चोट का जायजा किया और पेन किलर लेकर फिर से काम शुरु कर दिया।
जानकारी
अपनी वजह से देरी नहीं करना चाहते थे आमिर
दरअसल, आमिर जानते हैं कि इस शेड्यूल के लिए खास व्यवस्था हुई थी। ऐसे में वह अपनी वजह से किसी भी तरह की देरी नहीं करना चाहते थे। इसके अलावा फिल्म के सेट पर भी सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
रीमेक
इस हॉलीवुड फिल्म का हिन्दी रीमेक है आमिर की फिल्म
आमिर खान की यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन रॉबर्ट जमैकिस द्वारा किया गया था। जबकि फिल्म की कहानी विन्सटन ग्रूप ने लिखी थी।
फिल्म में टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था। उसके साथ रॉबिन राइट और गैरी सिनिस जैसे सितारे भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आए थे।
जबकि 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर को टॉम हैंक्स वाला किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
रिलीज
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह, दक्षिण भारतीय स्टार विजय सेतुपति और योगी बाबू जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं।
पहले इस फिल्म को इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाने वाला था। लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी शूटिंग लंबे समय तक रुकी रही। अब यह फिल्म 2021 के क्रिसमस पर रिलीज होगी।